भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की तबियत बिगड़ गई है. हार्ट की तकलीफ के चलते वे भोपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं. डॉक्टरों के मुताबिक उन्हें एयर एंबुलेंस से गुड़गांव के मेदांता अस्पताल भेजा जा रहा है.
बाबूलाल गौर को मंगलवार को भोपाल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके चलते अब उन्हें मेदांता हॉस्पिटल रेफर किया गया है. बाबूलाल गौर से मिलने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पहुंचे. उन्होंने उनका हालचाल जाना.
बाबूलाल गौर से मिलने के बाद दिग्विजय सिंह ने कहा कि वह उनके काफी अच्छे मित्र हैं. उन्होंने कहा कि गौर साहब मजबूत और हमेशा खुश रहने वाले इंसान है. इसके चलते वह उनसे मिलने आए हैं. उन्होंने कहा कि बाबूलाल गौर को हरियाणा के गुड़गांव स्थित मेदांता अस्पताल ले जाने का फैसला बहुत सही है, क्योंकि हार्ट के इलाज के लिए ये हॉस्पिटल काफी अच्छा है.