भोपाल। बीकॉम की एक छात्रा को अपने बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप करना भारी पड़ गया. आरोपी बॉयफ्रेंड ने छात्रा के भाई की घर में घुसकर पिटाई कर दी. मामला हबीबगंज थाना क्षेत्र का है. छात्रा और उसके बॉयफ्रेंड में करीब 1 महीने पहले ब्रेकअप हो गया था. पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है.
बर्दाश्त नहीं हुआ ब्रेकअप
पुलिस के मुताबिक आरोपी छात्रा से कॉलेज में दो साल पहले मिला था. वो आए दिन छोटी-छोटी बातों पर छात्रा से लड़ाई करता था. कई बार उसने छात्रा के सथ मारपीट भी की. इससे तंग आकर लड़की ने उससे रिश्ता तोड़ दिया. छात्रा ने आरोपी से बातचीत करना बंद कर दिया. आरोपी को ये नागवार गुजरा. वो एक महीने तक लड़की को परेशान करता रहा. गुस्से में वो लड़की के घर पहुंच गया. उसके भाई को बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
प्राइवेट फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी
छात्रा ने जब मारपीट का विरोध किया तो आरोपी ने छात्रा के फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी. आरोपी ने उसे डराया धमकाया कि अगर लड़की के फोटो और वीडियो वायरल कर दिए, तो उसका जीना दुश्वार हो जाएगा . उससे कोई भविष्य में शादी भी नहीं करेगा. आरोपी शाहपुरा का रहने वाला है.
'दुबई रिटर्न' ने तोड़ दिया था जबड़ा
कुछ दिन पहले भी राजधानी भोपाल के रातीबड़ थाना क्षेत्र में एक ऐसा ही मामला सामने आया था. जहां एक युवक ने अपने दोस्तों के साथ घर में घुसकर प्रेमिका के भाई को बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की थी. आरोपी ने उसका जबड़ा तोड़ दिया था. मारपीट के बाद आरोपी दुबई भागने की फिराक में था. लेकिन उसे इंदौर से गिरफ्तार कर लिया गया.