भोपाल। 23 मई को लोकसभा चुनावों के परिणामों की घोषणा के बाद कांग्रेस प्रत्याशी सकते में हैं. मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद चुनावों में आए अप्रत्याशित चुनाव परिणाम को लेकर सागर से कांग्रेस प्रत्याशी प्रभुसिंह ठाकुर ने EVM पर सवाल उठाए हैं.
प्रभु सिंह ने ये भी कहा कि ये सब इलेक्ट्रॉनिक चीजें हैं. इन्हें तकनीक के आधार पर कंट्रोल किया जा सकता है. कांग्रेस प्रत्याशी का कहना है कि इस मामले में सत्ता पक्ष और विपक्ष को मिलकर कुछ सोचना चाहिए और चुनाव आयोग को भी उचित कदम उठाने चाहिए.