भोपाल। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. आज ईओडब्ल्यू के डीजी राजीव टंडन के ड्राइवर और ड्राइवर के बेटे की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली है, जिसके चलते पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. इओडब्ल्यू डीजी राजीव टंडन सहित ईओडब्ल्यू के सभी कर्मचारियों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है.
साथ ही डीजी राजीव टंडन और उनके बंगले पर तैनात स्टाफ के जांच सैंपल लिए गए हैं. बताया जा रहा है कि जांच रिपोर्ट बुधवार शाम तक आएगी, इसके बाद ईओडब्ल्यू दफ्तर के सभी कर्मचारियों के सैंपल लिए जाएंगे.
इओडब्ल्यू डीजी राजीव टंडन के ड्राइवर का बेटा भी पुलिस कर्मी ही है. डीजी के ड्राइवर कुराना पॉजिटिव पाए जाने के बाद ईओडब्ल्यू मुख्यालय को पूरी तरह सील कर दिया गया है. सभी को घर से ही काम करने की सलाह दी गई है. साथ ही सभी को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है.