भोपाल। राजधानी के कोलार इलाके में 5 साल की बच्ची को छत पर कबूतर दिखाने के बहाने दुष्कर्म की कोशिश का मामला सामने आया है. पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि इंजीनियरिंग के छात्र ने बच्ची को अकेला पाकर उससे ज्यादती करने की कोशिश की है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पीड़िता के परिजनों के मुताबिक मासूम घर के बाहर खेल रही थी. इसी दौरान आरोपी उसे बहला-फुसलाकर छत पर कबूतर दिखान के बहाने ले गया और उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा. इस दौरान पीड़िता की मां ने उसे आवाज देकर बुलाया, तो आरोपी तुरंत वहां से भाग गया.