ETV Bharat / state

ई-टेंडर घोटाला: भोपाल-हैदराबाद में कई ठिकानों पर ईडी का छापा - आईटी कंपनी पर मारा छापा

भोपाल ईडी के अधिकारियों ने आरोपी हैदराबाद की कंपनियों के घर और एक सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी के घर पर छापा मारा और कई विभागों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जब्त कर लिया.

Enforcement Directorate
प्रवर्तन निदेशालय
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 12:33 AM IST

Updated : Jan 7, 2021, 10:40 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश ई-टेंडर घोटाले में ईडी अधिकारियों ने हैदराबाद में आरोपी कंपनियों के कार्यालयों और निदेशकों के घरों पर छापे मारे, इसके अलावा मध्यप्रदेश कैडर से संबंधित एक सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी के घर की तलाशी ली गई. मध्य प्रदेश के वित्तीय अपराध विभाग ने पहले मध्यप्रदेश में 2018 में ई-टेंडर के साथ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया था.

इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ईडी) की एक टीम ने बुधवार को राजधानी में एक आईटी कंपनी के दफ्तर पर कार्रवाई की थी. जिसमें कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए. हालांकि किसी को अभी तक पूछताछ के लिए हिरासत में नहीं लिया गया है. सूत्रों के मुताबिक छापे की कार्रवाई ऑस्मो आईटी सॉल्यूशन के मानसरोवर कॉम्प्लेक्स स्थित दफ्तर में बुधवार दोपहर की गई. करीब एक घंटे तक चली कार्रवाई में ईडी की टीम ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं.

आईटी कंपनी का नाम मध्यप्रदेश ई-टेंडर घोटाले में भी शामिल
जिस आईटी कंपनी-ऑस्मो आईटी सॉल्यूशन पर कार्रवाई हुई है, उसका नाम मध्यप्रदेश के बहुचर्चित ई-टेंडर घोटाले में भी शामिल है. कंपनी के 3 डायरेक्टर विनय चौधरी, वरुण चतुर्वेदी और सुमित वोल्वलकर को EOW ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इन पर आरोप है कि इन्होंने फर्जी डिजिटल सिग्नेचर तैयार कर अपने कस्टमर कंपनी को मध्यप्रदेश के अधिकारियों की मिलीभगत से ई-टेंडर में बिडिंग कराकर काम दिलाया था.
हैदराबाद की एक कंपनी का आया नाम
पिछले दिनों ED ने हैदराबाद की एक बड़ी कंपनी के दफ्तर में छापा मारा था, जहां से जब्त दस्तावेज में ऑस्मो आईटी सॉल्यूशन का नाम सामने आया है. माना जा रहा है कि ईडी की टीम जल्द ही जेल में बंद ऑस्मो आईटी सॉल्यूशन के तीनों डायरेक्टर्स से पूछताछ कर सकती है. यह भी बताया जा रहा है कि ईडी ने देश में 16 से ज्यादा जगहों पर कार्रवाई की है.

भोपाल। मध्यप्रदेश ई-टेंडर घोटाले में ईडी अधिकारियों ने हैदराबाद में आरोपी कंपनियों के कार्यालयों और निदेशकों के घरों पर छापे मारे, इसके अलावा मध्यप्रदेश कैडर से संबंधित एक सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी के घर की तलाशी ली गई. मध्य प्रदेश के वित्तीय अपराध विभाग ने पहले मध्यप्रदेश में 2018 में ई-टेंडर के साथ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया था.

इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ईडी) की एक टीम ने बुधवार को राजधानी में एक आईटी कंपनी के दफ्तर पर कार्रवाई की थी. जिसमें कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए. हालांकि किसी को अभी तक पूछताछ के लिए हिरासत में नहीं लिया गया है. सूत्रों के मुताबिक छापे की कार्रवाई ऑस्मो आईटी सॉल्यूशन के मानसरोवर कॉम्प्लेक्स स्थित दफ्तर में बुधवार दोपहर की गई. करीब एक घंटे तक चली कार्रवाई में ईडी की टीम ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं.

आईटी कंपनी का नाम मध्यप्रदेश ई-टेंडर घोटाले में भी शामिल
जिस आईटी कंपनी-ऑस्मो आईटी सॉल्यूशन पर कार्रवाई हुई है, उसका नाम मध्यप्रदेश के बहुचर्चित ई-टेंडर घोटाले में भी शामिल है. कंपनी के 3 डायरेक्टर विनय चौधरी, वरुण चतुर्वेदी और सुमित वोल्वलकर को EOW ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इन पर आरोप है कि इन्होंने फर्जी डिजिटल सिग्नेचर तैयार कर अपने कस्टमर कंपनी को मध्यप्रदेश के अधिकारियों की मिलीभगत से ई-टेंडर में बिडिंग कराकर काम दिलाया था.
हैदराबाद की एक कंपनी का आया नाम
पिछले दिनों ED ने हैदराबाद की एक बड़ी कंपनी के दफ्तर में छापा मारा था, जहां से जब्त दस्तावेज में ऑस्मो आईटी सॉल्यूशन का नाम सामने आया है. माना जा रहा है कि ईडी की टीम जल्द ही जेल में बंद ऑस्मो आईटी सॉल्यूशन के तीनों डायरेक्टर्स से पूछताछ कर सकती है. यह भी बताया जा रहा है कि ईडी ने देश में 16 से ज्यादा जगहों पर कार्रवाई की है.

Last Updated : Jan 7, 2021, 10:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.