भोपाल। प्रदेश में विद्युत व्यवस्था की स्थिति और सिंगाजी थर्मल पावर प्लांट में किए जा रहे कार्यों की प्रगति को ध्यान में रखते हुए मंत्रालय में एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में मुख्य रूप से ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह मौजूद रहे. इस दौरान विभाग के अधिकारियों से कई विषयों पर चर्चा की गई है.
इसके अलावा बैठक में खण्डवा जिले के सिंगाजी थर्मल पावर-प्लांट के अधिकारियों के दल ने ऊर्जा मंत्री को पावर प्लांट से संबंधित जानकारियां दीं. जिसमें मुख्य तौर पर प्लांट की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया. जिसके बाद मंत्री प्रियव्रत सिंह ने अधिकारियों की मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया.