भोपाल। प्रदेश सरकार अब संक्रमण काल में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को कर्मवीर योद्धा पदक से सम्मानित करेगी. इसे लेकर गृह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि कोविड-19 की लड़ाई में सराहनीय सेवा देने वाले पुलिस और होमगार्ड के समस्त अधिकारी, कर्मचारियों को कर्मवीर योद्धा पदक से सम्मानित किया जाऐगा.
प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि प्रदेश के समस्त साहसी पुलिस और नगर सेवा के अधिकारियों और कर्मचारियों ने कोविड-19 महामारी के नियंत्रण में सराहनीय सेवा प्रदान की है. उन्होंने कहा कि कर्मवीर योद्धा पदक के लिए शासन ने प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया है. विश्वास है कि इससे कोविड-19 महामारी के योद्धा पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों का मनोबल बढ़ेगा और वे इसी प्रकार निष्ठापूर्वक जिम्मेदारियों का निर्वहन करते रहेंगे.
साथ ही सरकार की तरफ से कोरोना की इस लड़ाई में पुलिस के 2 अधिकारी, निरीक्षक चंद्रपाल यादव और देवेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी शहीद हुए हैं, इन शहीद कर्मवीर योद्धाओं के परिजनों को 50-50 लाख रूपये की सहायता राशि दी गई है.
इसके साथ ही सरकार ने शराब दुकानों के संचालन को लेकर अब नई स्कीम के तहत शराब दुकान संचालन की योजना बना रही है. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सरकार शराब दुकान का संचालन नहीं करेगी और अब सरकार छोटे-छोटे ठेकेदारों को शराब दुकानों का टेंडर करेगी, जो कम समय के लिए भी होंगे. जिसमें 4 दिन हफ्ते भर या 15 दिन जैसे अलग-अलग स्लॉट बनाए जाएंगे.
संभव है कि 12 या 13 जून को यह प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. पिछले लंबे समय से शराब व्यापारी, शराब दुकानों का संचालन करने से इनकार कर रहे थे और कोर्ट का फैसला आने के बाद व्यापारियों ने अपने लाइसेंस सरेंडर कर दिए हैं. ऐसे में अब सरकार के पास ऑप्शन के तौर पर छोटे-छोटे समूह को नए स्तर से टेंडर करना ही नजर आ रहा है, अब देखना यह होगा की सरकार इस मसले पर क्या फैसला लेती है.