भोपाल । मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के उपभोक्ता एक अप्रैल से बिजली बिल का कैश भुगतान नहीं कर सकेंगे. बिजली कंपनी एक अप्रैल से सभी कैश काउंटर बंद करने जा रही हैं, इसके बाद से बिजली बिल का भुगतान ऑनलाइन ही किया जा सकेगा. बिजली बिल का ऑनलाइन भुगतान एमपी ऑनलाइन, कॉमन सर्विस सेंटर, एटीपी मशीन और कंपनी के पोर्टल पर जाकर किया जा सकेगा. ऑनलाइन भुगतान पर 20 रुपए तक की छूट मिलेगी.
बिजली कंपनी ने किया आगाह
ऑनलाइन बिल भुगतान के लिए बिजली कंपनी चयनित किए गए स्थानों पर एजेंसियों को जल्द ही अधिकृत करेगी. बिजली कंपनी ने स्पष्ट किया है कि चालू फरवरी-मार्च माह में मीटर रीडर को बिजली बिल भुगतान के लिए अधिकृत नहीं किया गया है. इसलिए इन महीने में मीटर रीडर को बिजली बिल का भुगतान नहीं करें और अगर कोई ऐसा व्यक्ति बिल कलेक्शन के लिए आता है तो उससे बिजली कंपनी का आईडी कार्ड जरूर मांगे और संबंधित व्यक्ति का फोटो खींच कर रखें.
ये भी पढ़े : BMC पर बकाया 80 करोड़ का बिजली बिल
ऑनलाइन भुगतान पर होगा 20 रुपए तक का फायदा
ऑनलाइन भुगतान करने पर 5 से 20 रुपए तक का फायदा मिलेगा. बिजली कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक बिजली बिल का भुगतान नेट बैंकिंग, एटीएम कार्ड और वॉलेट आदि से घर बैठे भी किया जा सकेगा.