ETV Bharat / state

रुपया, शराब और वोट का खेल ! मतदान से पहले अब तक 8 करोड़ की शराब पहुंची जेल - election commission seized illegal liquor

28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग सख्त हो गया है. आदर्श आचार संहिता का भी पूर्ण रुप से पालन हो, इसे लेकर निर्वाचन पदाधिकारी समस्त जिलों में निगरानी कर रहे हैं. वहीं अभी तक आठ करोड़ की अवैध शराब जब्त हो चुकी है.

Election Commission
चुनाव आयोग
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 4:41 PM IST

Updated : Oct 30, 2020, 5:02 PM IST

भोपाल। प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों में हो रहे उपचुनाव में अवैध रूप से शराब खपाई जा रही है. इसको देखते हुए चुनाव आयोग ने चुनावी क्षेत्रों में निगरानी को और बढ़ा दिया है. चुनावी क्षेत्रों से लगातार अवैध शराब की जब्ती की जा रही है. अभी तक आठ करोड़ की अवैध शराब जब्त हो चुकी है. अवैध शराब, नकदी सहित कुल 19 करोड़ 45 लाख की जब्ती हो चुकी है. मुरैना, ग्वालियर पूर्व, ग्वालियर, डबरा, करैरा, अनूपपुर और सांवेर को निर्वाचन व्यय के मामले में संवेदनशील चिन्हित किया गया है.

शराब जब्त

19.45 करोड़ की हुई अब तक जब्त

उपचुनाव की घोषणा के बाद से प्रदेश के 19 जिलों के 28 विधानसभा क्षेत्रों में अब तक 19.45 करोड़ की जब्ती की जा चुकी है. आबकारी विभाग द्वारा 1 लाख 2 हजार 83 लीटर शराब जब्त की जा चुकी है. इसकी कीमत 4.81 करोड़ है. वहीं पुलिस द्वारा 98 हजार 822 लीटर शराब जब्त की गई है. इसकी कीमत 3.28 करोड़ रुपए है. शराब के अलावा 3.66 करोड़ रुपए नकदी भी जब्त हुई है. शराब जब्ती के साथ वाहन और अन्य सामान भी जब्त किए गए हैं. इसका मूल्य 6.33 करोड़ रुपए हैं. वहीं पुलिस और नारकोटिक्स विभाग द्वारा 1522 किलो ड्रग जब्त की गई है. इसका अनुमानित बाजार मूल्य 1.38 करोड़ रुपए है.

पढ़ें:MP उपचुनाव: चेकिंग के दौरान की गई 19 करोड़ से ज्यादा की जब्ती

1 लाख 52 हजार से ज्यादा शस्त्र हुए जमा

प्रदेश के 19 जिलों में अब तक 1 लाख 52 हजार 213 हथियार जमा कराए गए हैं. इसी तरह 3645 हथियारों को जब्त किया गया है. वहीं 163 लाइसेंस जब्त किए गए हैं. चुनाव को देखते हुए 293 चेकिंग पोस्ट बनाई गई हैं.

2018 के विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड अवैध रकम हुई थी जब्त

प्रदेश के 2018 के विधानसभा चुनाव में जमकर अवैध शराब जब्त की गई थी. विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश में 30.93 करोड़ रुपए की राशि जब्त की गई थी. प्रदेश में कुल 67 करोड़ 45 लाख 56 हज़ार रुपए का अवैध माल भी जब्त किया गया. तब पांच राज्यों में हुए चुनावों में प्रदेश अवैध रकम की बरामदगी के मामले में दूसरे स्थान पर रहा था.

उपचुनाव से पहले सांची पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जब्त की 70 लाख की अवैध शराब

माधांता सीट पर लाखों रुपए किए गए जब्त

खण्डवा जिले की 175-माधांता विधानसभा क्षेत्र के ग्राम धनगांव के चेक पोस्ट पर एसएसटी की टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 10 लाख 10 हजार रुपए की राशि जब्त कर आयकर विभाग को सूचित किया गया, जिस पर आयकर विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है.

3 नवंबर को है मतदान

बता दें प्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव है. तीन नवंबर को मतदाता मतदान करेंगे, वहीं 10 नवंबर को चुनाव परिणाम आएंगे.

भोपाल। प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों में हो रहे उपचुनाव में अवैध रूप से शराब खपाई जा रही है. इसको देखते हुए चुनाव आयोग ने चुनावी क्षेत्रों में निगरानी को और बढ़ा दिया है. चुनावी क्षेत्रों से लगातार अवैध शराब की जब्ती की जा रही है. अभी तक आठ करोड़ की अवैध शराब जब्त हो चुकी है. अवैध शराब, नकदी सहित कुल 19 करोड़ 45 लाख की जब्ती हो चुकी है. मुरैना, ग्वालियर पूर्व, ग्वालियर, डबरा, करैरा, अनूपपुर और सांवेर को निर्वाचन व्यय के मामले में संवेदनशील चिन्हित किया गया है.

शराब जब्त

19.45 करोड़ की हुई अब तक जब्त

उपचुनाव की घोषणा के बाद से प्रदेश के 19 जिलों के 28 विधानसभा क्षेत्रों में अब तक 19.45 करोड़ की जब्ती की जा चुकी है. आबकारी विभाग द्वारा 1 लाख 2 हजार 83 लीटर शराब जब्त की जा चुकी है. इसकी कीमत 4.81 करोड़ है. वहीं पुलिस द्वारा 98 हजार 822 लीटर शराब जब्त की गई है. इसकी कीमत 3.28 करोड़ रुपए है. शराब के अलावा 3.66 करोड़ रुपए नकदी भी जब्त हुई है. शराब जब्ती के साथ वाहन और अन्य सामान भी जब्त किए गए हैं. इसका मूल्य 6.33 करोड़ रुपए हैं. वहीं पुलिस और नारकोटिक्स विभाग द्वारा 1522 किलो ड्रग जब्त की गई है. इसका अनुमानित बाजार मूल्य 1.38 करोड़ रुपए है.

पढ़ें:MP उपचुनाव: चेकिंग के दौरान की गई 19 करोड़ से ज्यादा की जब्ती

1 लाख 52 हजार से ज्यादा शस्त्र हुए जमा

प्रदेश के 19 जिलों में अब तक 1 लाख 52 हजार 213 हथियार जमा कराए गए हैं. इसी तरह 3645 हथियारों को जब्त किया गया है. वहीं 163 लाइसेंस जब्त किए गए हैं. चुनाव को देखते हुए 293 चेकिंग पोस्ट बनाई गई हैं.

2018 के विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड अवैध रकम हुई थी जब्त

प्रदेश के 2018 के विधानसभा चुनाव में जमकर अवैध शराब जब्त की गई थी. विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश में 30.93 करोड़ रुपए की राशि जब्त की गई थी. प्रदेश में कुल 67 करोड़ 45 लाख 56 हज़ार रुपए का अवैध माल भी जब्त किया गया. तब पांच राज्यों में हुए चुनावों में प्रदेश अवैध रकम की बरामदगी के मामले में दूसरे स्थान पर रहा था.

उपचुनाव से पहले सांची पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जब्त की 70 लाख की अवैध शराब

माधांता सीट पर लाखों रुपए किए गए जब्त

खण्डवा जिले की 175-माधांता विधानसभा क्षेत्र के ग्राम धनगांव के चेक पोस्ट पर एसएसटी की टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 10 लाख 10 हजार रुपए की राशि जब्त कर आयकर विभाग को सूचित किया गया, जिस पर आयकर विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है.

3 नवंबर को है मतदान

बता दें प्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव है. तीन नवंबर को मतदाता मतदान करेंगे, वहीं 10 नवंबर को चुनाव परिणाम आएंगे.

Last Updated : Oct 30, 2020, 5:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.