भोपाल। मध्यप्रदेश में होने वाले 28 विधानसभा सीटों पर होने उपचुनाव के लिए 19 अक्टूबर नाम वापसी का आखिरी दिन था. नाम वापसी के अंतिम दिन कुल 35 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया है. इस तरह से अब कुल 355 प्रत्याशी 28 विधानसभा के उपचुनाव में चुनाव लड़ेंगे. इस उपचुनाव में मेहगांव विधानसभा सीट से सबसे अधिक 38 प्रत्याशी मैदान में हैं. मुरैना जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 जौरा में 1 अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन-पत्र वापस लिया. जिसके बाद 15 अभ्यर्थी, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 6-मुरैना में 2 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र वापस लिये, जिसके बाद 15 अभ्यर्थी, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 8-अम्बाह में 1 अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन-पत्र वापस लिया, जिसके बाद 15 अभ्यर्थी, भिण्ड जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 12-मेहगांव में 2 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र वापस लिये, जिसके बाद 38 अभ्यर्थी, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 13-गोहद में 1 अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन-पत्र वापस लिया, जिसके बाद 15 अभ्यर्थी, ग्वालियर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 15-ग्वालियर में 2 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र वापस लिये, जिसके बाद 9 अभ्यर्थी, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 16-ग्वालियर पूर्व में 2 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र वापस लिये, जिसके बाद 12 विधिमान्य अभ्यर्थी शेष हैं.
एमपी उपचुनावः 35 प्रत्याशियों ने वापस लिए नाम, मैदान में होंगे 355 उम्मीदवार
एमपी उपचुनाव में नाम वापसी के बाद निर्वाचन आयोग ने प्रत्याशियों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी है. 35 प्रत्याशियों के नाम वापस लेने के बाद 355 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरेंगे.
भोपाल। मध्यप्रदेश में होने वाले 28 विधानसभा सीटों पर होने उपचुनाव के लिए 19 अक्टूबर नाम वापसी का आखिरी दिन था. नाम वापसी के अंतिम दिन कुल 35 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया है. इस तरह से अब कुल 355 प्रत्याशी 28 विधानसभा के उपचुनाव में चुनाव लड़ेंगे. इस उपचुनाव में मेहगांव विधानसभा सीट से सबसे अधिक 38 प्रत्याशी मैदान में हैं. मुरैना जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 जौरा में 1 अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन-पत्र वापस लिया. जिसके बाद 15 अभ्यर्थी, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 6-मुरैना में 2 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र वापस लिये, जिसके बाद 15 अभ्यर्थी, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 8-अम्बाह में 1 अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन-पत्र वापस लिया, जिसके बाद 15 अभ्यर्थी, भिण्ड जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 12-मेहगांव में 2 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र वापस लिये, जिसके बाद 38 अभ्यर्थी, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 13-गोहद में 1 अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन-पत्र वापस लिया, जिसके बाद 15 अभ्यर्थी, ग्वालियर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 15-ग्वालियर में 2 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र वापस लिये, जिसके बाद 9 अभ्यर्थी, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 16-ग्वालियर पूर्व में 2 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र वापस लिये, जिसके बाद 12 विधिमान्य अभ्यर्थी शेष हैं.