ETV Bharat / state

एमपी उपचुनावः 35 प्रत्याशियों ने वापस लिए नाम, मैदान में होंगे 355 उम्मीदवार

author img

By

Published : Oct 20, 2020, 12:05 AM IST

एमपी उपचुनाव में नाम वापसी के बाद निर्वाचन आयोग ने प्रत्याशियों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी है. 35 प्रत्याशियों के नाम वापस लेने के बाद 355 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरेंगे.

MP by-election
एमपी उपचुनाव

भोपाल। मध्यप्रदेश में होने वाले 28 विधानसभा सीटों पर होने उपचुनाव के लिए 19 अक्टूबर नाम वापसी का आखिरी दिन था. नाम वापसी के अंतिम दिन कुल 35 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया है. इस तरह से अब कुल 355 प्रत्याशी 28 विधानसभा के उपचुनाव में चुनाव लड़ेंगे. इस उपचुनाव में मेहगांव विधानसभा सीट से सबसे अधिक 38 प्रत्याशी मैदान में हैं. मुरैना जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 जौरा में 1 अभ्‍यर्थी ने नाम निर्देशन-पत्र वापस लिया. जिसके बाद 15 अभ्‍यर्थी, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 6-मुरैना में 2 अभ्‍यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र वापस लिये, जिसके बाद 15 अभ्‍यर्थी, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 8-अम्‍बाह में 1 अभ्‍यर्थी ने नाम निर्देशन-पत्र वापस लिया, जिसके बाद 15 अभ्‍यर्थी, भिण्‍ड जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 12-मेहगांव में 2 अभ्‍यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र वापस लिये, जिसके बाद 38 अभ्‍यर्थी, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 13-गोहद में 1 अभ्‍यर्थी ने नाम निर्देशन-पत्र वापस लिया, जिसके बाद 15 अभ्‍यर्थी, ग्‍वालियर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 15-ग्‍वालियर में 2 अभ्‍यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र वापस लिये, जिसके बाद 9 अभ्‍यर्थी, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 16-ग्‍वालियर पूर्व में 2 अभ्‍यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र वापस लिये, जिसके बाद 12 विधिमान्‍य अभ्‍यर्थी शेष हैं.

List of candidates
अभ्यर्थियों की सूची
दतिया जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 21-भांडेर में 1 अभ्‍यर्थी ने नाम निर्देशन-पत्र वापस लिया, जिसके बाद 13 अभ्‍यर्थी, शिवपुरी जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 24-पोहरी में 2 अभ्‍यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र वापस लिये, जिसके बाद 13 अभ्‍यर्थी, अशोकनगर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 32-अशोकनगर में 2 अभ्‍यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र वापस लिये, जिसके बाद 9 विधिमान्‍य अभ्‍यर्थी शेष हैं.सागर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 37-सुरखी में 7 अभ्‍यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र वापस लिये, जिसके बाद 15 अभ्‍यर्थी, छतरपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 53-मलहरा में 3 अभ्‍यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र वापस लिये, जिसके बाद 19 अभ्‍यर्थी, रायसेन जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 142-सॉची में 1 अभ्‍यर्थी ने नाम निर्देशन-पत्र वापस लिया, जिसके बाद 15 अभ्‍यर्थी, आगर-मालवा जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 166-आगर में 2 अभ्‍यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र वापस लिये, जिसके बाद 8 अभ्‍यर्थी, खण्‍डवा जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 175-मांधाता में 1 अभ्‍यर्थी ने नाम निर्देशन-पत्र वापस लिया, जिसके बाद 8 अभ्‍यर्थी, धार जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 202-बदनावर में 2 अभ्‍यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र वापस लिये, जिसके बाद 3 अभ्‍यर्थी, मंदसौर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 226-सुवासरा में 2 अभ्‍यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र वापस लिये, जिसके बाद 9 अभ्‍यर्थी, इंदौर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 211-सांवेर में 1 अभ्‍यर्थी ने नाम निर्देशन-पत्र वापस लिया, जिसके बाद 13 विधिमान्‍य अभ्‍यर्थी शेष हैं.
List of candidates
अभ्यर्थियों की सूची
मुरैना जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5-सुमावली में 9, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 7-दिमनी में 13, ग्‍वालियर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 19-डबरा में 14, शिवपुरी जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 23-करेरा में 13, गुना जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 28-बमौरी में 12, अशोकनगर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 34-मुंगावली में 13, देवास जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 172-हाटपिपल्‍या में 11, बुरहानपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 179-नेपानगर में 6, अनूपपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 87-अनूपपुर में 12 और राजगढ़ जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 161-ब्‍यावरा में 8 अभ्‍यर्थी विधिमान्‍य पाये गये और यहां कोई भी अभ्‍यर्थी द्वारा नाम निर्देशन-पत्र वापस नहीं लिया गया.

भोपाल। मध्यप्रदेश में होने वाले 28 विधानसभा सीटों पर होने उपचुनाव के लिए 19 अक्टूबर नाम वापसी का आखिरी दिन था. नाम वापसी के अंतिम दिन कुल 35 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया है. इस तरह से अब कुल 355 प्रत्याशी 28 विधानसभा के उपचुनाव में चुनाव लड़ेंगे. इस उपचुनाव में मेहगांव विधानसभा सीट से सबसे अधिक 38 प्रत्याशी मैदान में हैं. मुरैना जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 जौरा में 1 अभ्‍यर्थी ने नाम निर्देशन-पत्र वापस लिया. जिसके बाद 15 अभ्‍यर्थी, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 6-मुरैना में 2 अभ्‍यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र वापस लिये, जिसके बाद 15 अभ्‍यर्थी, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 8-अम्‍बाह में 1 अभ्‍यर्थी ने नाम निर्देशन-पत्र वापस लिया, जिसके बाद 15 अभ्‍यर्थी, भिण्‍ड जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 12-मेहगांव में 2 अभ्‍यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र वापस लिये, जिसके बाद 38 अभ्‍यर्थी, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 13-गोहद में 1 अभ्‍यर्थी ने नाम निर्देशन-पत्र वापस लिया, जिसके बाद 15 अभ्‍यर्थी, ग्‍वालियर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 15-ग्‍वालियर में 2 अभ्‍यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र वापस लिये, जिसके बाद 9 अभ्‍यर्थी, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 16-ग्‍वालियर पूर्व में 2 अभ्‍यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र वापस लिये, जिसके बाद 12 विधिमान्‍य अभ्‍यर्थी शेष हैं.

List of candidates
अभ्यर्थियों की सूची
दतिया जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 21-भांडेर में 1 अभ्‍यर्थी ने नाम निर्देशन-पत्र वापस लिया, जिसके बाद 13 अभ्‍यर्थी, शिवपुरी जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 24-पोहरी में 2 अभ्‍यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र वापस लिये, जिसके बाद 13 अभ्‍यर्थी, अशोकनगर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 32-अशोकनगर में 2 अभ्‍यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र वापस लिये, जिसके बाद 9 विधिमान्‍य अभ्‍यर्थी शेष हैं.सागर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 37-सुरखी में 7 अभ्‍यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र वापस लिये, जिसके बाद 15 अभ्‍यर्थी, छतरपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 53-मलहरा में 3 अभ्‍यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र वापस लिये, जिसके बाद 19 अभ्‍यर्थी, रायसेन जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 142-सॉची में 1 अभ्‍यर्थी ने नाम निर्देशन-पत्र वापस लिया, जिसके बाद 15 अभ्‍यर्थी, आगर-मालवा जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 166-आगर में 2 अभ्‍यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र वापस लिये, जिसके बाद 8 अभ्‍यर्थी, खण्‍डवा जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 175-मांधाता में 1 अभ्‍यर्थी ने नाम निर्देशन-पत्र वापस लिया, जिसके बाद 8 अभ्‍यर्थी, धार जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 202-बदनावर में 2 अभ्‍यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र वापस लिये, जिसके बाद 3 अभ्‍यर्थी, मंदसौर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 226-सुवासरा में 2 अभ्‍यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र वापस लिये, जिसके बाद 9 अभ्‍यर्थी, इंदौर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 211-सांवेर में 1 अभ्‍यर्थी ने नाम निर्देशन-पत्र वापस लिया, जिसके बाद 13 विधिमान्‍य अभ्‍यर्थी शेष हैं.
List of candidates
अभ्यर्थियों की सूची
मुरैना जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5-सुमावली में 9, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 7-दिमनी में 13, ग्‍वालियर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 19-डबरा में 14, शिवपुरी जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 23-करेरा में 13, गुना जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 28-बमौरी में 12, अशोकनगर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 34-मुंगावली में 13, देवास जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 172-हाटपिपल्‍या में 11, बुरहानपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 179-नेपानगर में 6, अनूपपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 87-अनूपपुर में 12 और राजगढ़ जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 161-ब्‍यावरा में 8 अभ्‍यर्थी विधिमान्‍य पाये गये और यहां कोई भी अभ्‍यर्थी द्वारा नाम निर्देशन-पत्र वापस नहीं लिया गया.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.