भोपाल : कांग्रेस ने चुनाव आयोग से विजयपुर उपचुनाव में 37 बूथों पर फिर से वोटिंग कराने की मांग की है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरोप लगाया "विजयपुर उपचुनाव के दौरान इन 37 बूथों पर बीजेपी ने अवैध रूप से वोटिंग कराई, बूथ कैप्चरिंग हुई और मतदाताओं को वोट नहीं डालने दिया गया. वोटिंग के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने 34 जाटव बहुल गांवों में बच्चों, महिलाओं तक से मारपीट की. इनके घरों में आग लगा दी गई. इसके विरोध में कांग्रेस 15 नवंबर को प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन करेगी."
कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर ये आरोप जड़े
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरोप लगाया "विजयपुर उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग में करीबन 100 शिकायतें की. इसमें विजयपुर में जाति विशेष के लोगों को बीएलओ बनाने, संवेदनशील क्षेत्र में बूथ बनाने जैसी कई शिकायतें की. इन शिकायतों में पार्टी द्वारा बूथ कैप्चरिंग, गुंडागर्दी, पड़ोसी राज्यों से आपराधिक तत्वों के आने जैसी जो शिकायतें की थीं. वह उपचुनाव में सही साबित हुईं. चुनाव में आदिवासियों के गांव पर हमले हुए, महिलाओं-बच्चों को पीटा गया. 34 जाटव बहुल गांवों में आतंक मचाया गया."
जाटव समाज के लोगों से मारपीट का आरोप
जीतू पटवारी ने आरोप लगाया "बीजेपी मदमस्त है. जाटव समाज के गांवों में लोगों के साथ जमकर मारपीट की गई. फसलों और घरों में आग लगा दी गई." कांग्रेस ने बीजेपी पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव में उनका असली चेहरा सामने आ गया है. विजयपुर में बाबा साहब की प्रतिमा को भी तोड़ दिया गया. इसके विरोध में कांग्रेस प्रदेश भर में 15 नवंबर को धरना प्रदर्शन करेगी.
- बुधनी विजयपुर उपचुनाव में 77 फीसदी से अधिक वोटिंग, 23 नवंबर को प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला
- वीडी शर्मा और जीतू पटवारी को पुलिस ने श्योपुर बॉर्डर पर रोका, दोनों ने कार्यकर्ताओं संग जमाया डेरा
दावा किया- व्यापक धांधली के बाद भी जीतेगी कांग्रेस
जीतू पटवारी ने कहा "बीजेपी द्वारा चुनाव में की गई धांधली से कांग्रेस की जीत का मार्जिंग जरूर घटेगा, लेकिन तब भी कांग्रेस ही चुनाव जीतने जा रही है. विजयपुर में पहले कांग्रेस को 50 हजार से जीतने की उम्मीद थी, लेकिन अब भी 25 हजार से ज्यादा वोटों से कांग्रेस जीतेगी." कांग्रेस ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने बीजेपी को सपोर्ट करने की पॉलिसी बना ली है.