भोपाल। चुनाव आयोग ने बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी पर कार्रवाई करते हुए उनके प्रचार पर एक दिन की रोक लगा दी है. इमरती देवी 1 नवंबर को सार्वजनिक सभाए, सार्वजनिक जुलूस, सार्वजनिक रैलियां, रोड शो और साक्षात्कार नहीं कर पाएंगी. ये कार्रवाई आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में की गई है.
बता दें इमरीत देवी ते आपत्तिजनक बयानों को लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग में शिकायत की थी. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके परिवार पर भी इमरती देवी ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.
साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के रोड शो में 10 बजे के बाद भी डीजे बजाए जाने को लेकर भी मामला दर्ज हुआ है. ग्वालियर के हजीरा और ग्वालियर थाने में सीएम की सभा को लेकर भाजपा समर्थकों पर मामला दर्ज हुआ है. कांग्रेस ने रिटर्निंग ऑफिसर से 10 बजे के बाद रोड शो निकालने और डीजे बजाने को लेकर शिकायत की थी.
इमरती देवी का कमलनाथ पर वार-
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा इमरती देवी को आइटम बताया गया था. जिसके बाद मंत्री इमरती देवी ने कमलनाथ पर जमकर हमला बोला था. इमरती देवी ने कहा था कि जो व्यक्ति बंगाल का रहने वाला है वो महिला शक्ति की कदर करना क्या जानें? जब से वो मुख्यमंत्री के पद से हटे हैं तब से वो पागल हो गए हैं. जगह-जगह घूम रहे हैं, और कुछ भी बोल रहे हैं.
-
Election Commission bars BJP leader Imarti Devi from holding, anywhere in MP, public meetings, public processions, public rallies, roadshows & interviews, public utterances in media in connection with ongoing elections for one day on Nov 1, citing Model Code of Conduct violation. pic.twitter.com/6JTfSuHaA0
— ANI (@ANI) October 31, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Election Commission bars BJP leader Imarti Devi from holding, anywhere in MP, public meetings, public processions, public rallies, roadshows & interviews, public utterances in media in connection with ongoing elections for one day on Nov 1, citing Model Code of Conduct violation. pic.twitter.com/6JTfSuHaA0
— ANI (@ANI) October 31, 2020Election Commission bars BJP leader Imarti Devi from holding, anywhere in MP, public meetings, public processions, public rallies, roadshows & interviews, public utterances in media in connection with ongoing elections for one day on Nov 1, citing Model Code of Conduct violation. pic.twitter.com/6JTfSuHaA0
— ANI (@ANI) October 31, 2020
इमरती देवी ने कमलनाथ की मां-बहन पर की थी टिप्पणी-
इमरती देवी ने कहा कि 'बंगाल का रहने वाला व्यक्ति अपनी मां और बहन से ऐसे बोल सकता है तो महिला की कद्र क्या करेगा. साथ ही कहा कि उन्होंने चंबल की एक महिला का अपमान किया है. और एक महिला को 'आइटम' बोला है. अगर वो एक महिला से आइटम बोल रहे हैं तो उनकी मां बहन और पत्नी भी आइटम होगीं.'
दरअसल इमरती देवी उपचुनाव में सियासत का ऐसा किरदार बन चुकी हैं, जो अपने नाम के अनुरूप ही उलझी हुई हैं. इमरती देवी को समझने में कमलनाथ ने बड़ी चूक की तो एक झटके में इमरती देवी ने कमलनाथ को सियासत का सबसे बड़ा खलनायक बना दिया.
बता दें कमलनाथ के आइटम वाले बयान को लेकर प्रदेशभर में सियासत गरमाई हुई थी. मंत्री इमरती देवी द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर FIR दर्ज करने की मांग को लेकर कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने कहा था कि जब इमरती देवी FIR दर्ज कराएंगी तो अपने आप कोर्ट में दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा. कि पूर्व मुख्यमंत्री ने उन्हें कोई अपशब्द बोला है या नहीं. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपनी जमीन खो चुकी है, उनके पास जनता के बीच जाने के लिए कोई मुद्दा नहीं है.
कमलनाथ पर लगातार इमरती ने की अभद्र टिप्पणी
ये मामला यहीं नहीं थमा, कमलनाथ के द्वारा आइटम कहने पर इमरती देवी तो गाली-गलौज पर ही उतर आईं थीं. मंत्री इमरती देवी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ को 'लुच्चा-लफंगा और शराबी' बता दिया.
'नवरात्रि में कमलनाथ ने महिलाओं का किया अपमान'
मंत्री इमरती देवी ने कहा था कि कमलनाथ को शर्म नहीं आई किसी महिला के प्रति ऐसे शब्द का इस्तेमाल करते हुए. जबकि वो कैबिनेट में मंत्री हैं. नवरात्रि का समय चल रहा है और कमलनाथ ने महिलाओं का अपमान किया है. इसका परिणाम ये होगा की इस बार तो क्या मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार कभी नहीं बनेगी.
जनता से की लाज रखने की अपील
इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ के आइटम वाले बयान को लेकर उन पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 'मेरे ससुर के सामने, सास नन्द, देवरानी-जेठानी, बेटों के सामने कमलनाथ ने ऐसी भाषा बोली है, मैं आपके परिवार की महिला हूं और अगर 3 तारीख को आपने मेरी लाज नहीं रखी तो आप जानो और आपका काम जाने.'