भोपाल। शहर काजी मुश्ताक अली नदवी ने ऐलान किया है कि अब 25 मई दिन सोमवार को ईद मनाई जाएगी. काजी ने कहा कि मध्यप्रदेश में अभी तक कहीं भी ईद का चांद नहीं दिखा है, इसलिए अब सोमवार को ईद मनाई जाएगी. सबसे खास बात ये है कि इस बार ईद की नमाज मस्जिदों में नहीं अदा की जाएगी.
जैसे पूरे रमजान में घरों में ही नमाज और तरावीह की नमाज पढ़ी गई है, वैसे ही ईद की नमाज भी घरों में ही पढ़ी जाएगी. इस दौरान प्रशासनिक गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जाएगा. काजी ने आगे कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए मस्जिदों की देख-रेख करने वाले चार-पांच लोग ही मस्जिद में नमाज पढ़ सकेंगे. इस बार इंसानियत के लिए, अपने मुल्क, सूबे और शहर के लोगों की सलामती के लिए विशेष दुआएं की जाएंगी.