भोपाल। राजधानी में कोरोना काल के दौरान पहली बार ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है. ये कॉरीडोर बंसल अस्पताल से राजा भोज एयरपोर्ट तक बनाया गया है. जहां शाम 7 बजकर 20 मिनट पर अस्पताल से दो एंबुलेंस रवाना हुई. इनमें से एक एंबुलेंस के जरिए किडनी को सिद्धांता रेड क्रॉस हॉस्पिटल और तो वहीं दूसरी एंबुलेस राजा भोज एयरपोर्ट पहुंची, जहां से फ्लाइट के जरिए लीवर को दिल्ली के भेजा गया.
कोलार-VIP रोड से एयरपोर्ट पहुंची एंबुलेंस
बंसल अस्पताल से ऑर्गन भेजने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया था. ये कॉरिडोर बंसल अस्पताल से बनाया गया था, जो कि चुना भट्टी, माता मंदिर और VIP रोड होते हुए एयरपोर्ट तक के लिए बनाया गया था. एंबुलेंस के साथ पुलिस का एक वाहन भी ग्रीन कॉरिडोर पर मौजूद था. पूरे कॉरिडोर पर जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात थे. साथ ही चौक-चौराहों पर ट्रैफिक को रोक दिया गया था. लीवर को फ्लाइट के जरिए दिल्ली के ILBS अस्पताल भेजा जा रहा है, जहां एक मरीज का लीवर ट्रांसप्लांट किया जाएगा.
पढ़ें- वड़ोदरा से दिल्ली लाया गया दिल, एम्स पहुंचाने के लिए बनाया गया ग्रीन कॉरिडोर
समाज सेविका ने किए अंगदान
राजधानी के कोलार रोड स्थित जानकी अपार्टमेंट में रहने वाली वरिष्ठ समाजसेवी तापसी चक्रवर्ती का 7 जनवरी को ब्रेन हेमरेज के चलते निधन हो गया था. जिसके बाद परिजनों ने भोपाल ऑर्गन डोनेशन सोसाइटी से काउंसलिंग के बाद अंगदान पर अपनी सहमति दी थी. अंगदान में एक किडनी, लीवर और आंखों का दान किया था. हार्ट के दान पर भी परिजनों ने सहमति दी थी, लेकिन किन्ही कारणों से हार्ट का दान नहीं किया जा सका.