ETV Bharat / state

डंपर ने बाइक को पीछे से मारी टक्कर, दो की मौत, एक की हालत गंभीर - सफाईकर्मियों की मौत

भोपाल के कोलार इलाके में रेत से भरे डंपर ने बाइक सवारों को पीछे से टक्कर दी. इस हादसे में एक महिला सहित युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल है, पढ़िए पूरी खबर...

Bhopal
Bhopal
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 6:10 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. कोलार में निजी मॉल के सामने डंपर ने बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार महिला समेत दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. वहीं एक अन्य महिला की हालत गंभीर है, उसे हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने रेत से भरे डंपर को जब्त कर अरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

कोलार पुलिस के मुताबिक सुबह करीब 6 बजे नगर निगम के सफाई कर्मी बैरागढ़ और चिचली निवासी गोविंद, लक्ष्मीबाई और पिंकी ड्यूटी करने के बाद घर लौट रहे थे. वह कोलार में डी-मार्ट मॉल के पास पहुंचे तो पीछे से डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी और कुचलते हुए निकल गया.

इससे गोविंद और लक्ष्मीबाई की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं पिंकी की हालत नाजुक है. उसे हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने मौके से डंपर को जब्त कर लिया है और चालक फरार हो गया.

निगम के सफाईकर्मियों की मौत के बाद कई सवाल खड़े हो गए है. कोलार में सड़क पर बड़े-बडे गड्ढे होने से आए दिन इस तरह के हादसे हो रहे हैं. इसके बावजूद भी जनप्रतिनिधियों की नजर सड़कों पर हो रहे गड्ढों पर नहीं पढ़ रही है.

भोपाल। राजधानी भोपाल में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. कोलार में निजी मॉल के सामने डंपर ने बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार महिला समेत दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. वहीं एक अन्य महिला की हालत गंभीर है, उसे हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने रेत से भरे डंपर को जब्त कर अरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

कोलार पुलिस के मुताबिक सुबह करीब 6 बजे नगर निगम के सफाई कर्मी बैरागढ़ और चिचली निवासी गोविंद, लक्ष्मीबाई और पिंकी ड्यूटी करने के बाद घर लौट रहे थे. वह कोलार में डी-मार्ट मॉल के पास पहुंचे तो पीछे से डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी और कुचलते हुए निकल गया.

इससे गोविंद और लक्ष्मीबाई की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं पिंकी की हालत नाजुक है. उसे हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने मौके से डंपर को जब्त कर लिया है और चालक फरार हो गया.

निगम के सफाईकर्मियों की मौत के बाद कई सवाल खड़े हो गए है. कोलार में सड़क पर बड़े-बडे गड्ढे होने से आए दिन इस तरह के हादसे हो रहे हैं. इसके बावजूद भी जनप्रतिनिधियों की नजर सड़कों पर हो रहे गड्ढों पर नहीं पढ़ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.