ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री मीना सिंह ने 4 जिलों के कलेक्टरों से चर्चा की, दिए कई निर्देश

प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार जारी है. इसको देखते हुए आदिम जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह ने देवास, धार, आगर-मालवा और रायसेन जिले के कलेक्टर से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की. जिसमें क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्य भी शामिल हुए. बैठक में लॉकडाउन के बीच संचालित होने वाले सभी कामों की समीक्षा की गई.

due to corona virus, Minister Meena Singh discussed with the collectors  in bhopal
मीना सिंह ने 4 जिलों के कलेक्टरों से चर्चा की
author img

By

Published : May 14, 2020, 11:58 AM IST

भोपाल। प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार जारी है. इसको देखते हुए आदिम जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह ने देवास, धार, आगर-मालवा और रायसेन जिले के कलेक्टर से वीडियों कांफ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की. जिसमें क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्य भी शामिल हुए. जिले में लॉकडाउन के बीच संचालित होने वाले सभी कामों की समीक्षा की गई.

बैठक में मंत्री मीना सिंह ने जिला कलेक्टर्स से उनके जिले में प्रवासी मजदूरों के रोजगार, व्यवसायिक गतिविधियों के संचालन, समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी की व्यवस्था, दवाइयों एवं चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली. मीना सिंह ने कलेक्टरों से कहा कि जिले में कोरोना से बचाव के लिये सोशल डिस्टेसिंग का कड़ाई से पालन करवाया जाए. इसके साथ ही उन्होंने 17 मई के बाद लॉकडाउन को जारी रखने के बारे में भी प्रशासनिक अधिकारियों की राय ली. वहीं पुलिस अधीक्षकों ने जिले में कानून व्यवस्था की जानकारी से अवगत कराया .

इस दौरान मीना सिंह ने ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित मनरेगा के कामों के बारे में भी चर्चा की. उन्होंने मनरेगा के माध्यम से जरूरतमंदों को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. वहीं विभाग की प्रमुख सचिव पल्लवी जैन गोविल ने जिला कलेक्टरों से उनके जिले में स्वास्थ्य कार्यक्रमों विशेषकर बच्चों के टीकाकरण को नियमित किये जाने के लिये कहा. इस दौरान क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्य ने संक्रमण के दौर में बैंकों में छोटी राशि के भुगतान के लिये लगने वाली भीड़ से बचने के लिये डोर-टू-डोर व्यवस्था करने के संबंध में सुझाव दिए. बैठक में स्वयंसेवी संगठनों के माध्यम से किये जा रहे कार्यों की भी जानकारी दी गई .

भोपाल। प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार जारी है. इसको देखते हुए आदिम जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह ने देवास, धार, आगर-मालवा और रायसेन जिले के कलेक्टर से वीडियों कांफ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की. जिसमें क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्य भी शामिल हुए. जिले में लॉकडाउन के बीच संचालित होने वाले सभी कामों की समीक्षा की गई.

बैठक में मंत्री मीना सिंह ने जिला कलेक्टर्स से उनके जिले में प्रवासी मजदूरों के रोजगार, व्यवसायिक गतिविधियों के संचालन, समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी की व्यवस्था, दवाइयों एवं चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली. मीना सिंह ने कलेक्टरों से कहा कि जिले में कोरोना से बचाव के लिये सोशल डिस्टेसिंग का कड़ाई से पालन करवाया जाए. इसके साथ ही उन्होंने 17 मई के बाद लॉकडाउन को जारी रखने के बारे में भी प्रशासनिक अधिकारियों की राय ली. वहीं पुलिस अधीक्षकों ने जिले में कानून व्यवस्था की जानकारी से अवगत कराया .

इस दौरान मीना सिंह ने ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित मनरेगा के कामों के बारे में भी चर्चा की. उन्होंने मनरेगा के माध्यम से जरूरतमंदों को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. वहीं विभाग की प्रमुख सचिव पल्लवी जैन गोविल ने जिला कलेक्टरों से उनके जिले में स्वास्थ्य कार्यक्रमों विशेषकर बच्चों के टीकाकरण को नियमित किये जाने के लिये कहा. इस दौरान क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्य ने संक्रमण के दौर में बैंकों में छोटी राशि के भुगतान के लिये लगने वाली भीड़ से बचने के लिये डोर-टू-डोर व्यवस्था करने के संबंध में सुझाव दिए. बैठक में स्वयंसेवी संगठनों के माध्यम से किये जा रहे कार्यों की भी जानकारी दी गई .

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.