भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस मादक पदार्थों को लेकर ऑपरेशन प्रहार चला रही है, जिसमें इस साल पुलिस ने अब तक 2400 से ज्यादा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन तस्करों से बड़ी मात्रा में स्मैक, अफीम, गांजा, चरस और डोडा चूरा समेत कई नशीली दवाएं भी जब्त की है.
विशेष रणनीति के तहत चलाए जा रहे इस प्रदेश व्यापी अभियान की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है, कि नारकोटिक्स विंग ने इस साल अब तक प्रदेश से करीब 2429 तस्करों को धर दबोचा है.
2016 से अब तक पकड़े गए तस्कर
* साल 2016 में 680 तस्करों को पकड़ा गया था.
* साल 2017 में महज 812 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था.
* साल 2018 में एक हजार 354 तस्करों को गिरफ्तार किया गया था.
* साल 2019 में 2 हजार 429 आरोपी पकड़े जा चुके हैं।
अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई और नशा मुक्ति के प्रति जन जागृति लाने के मकसद से ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है. अभियान के तहत प्रदेश में पिछले 15 दिनों में ही 244 अपराध दर्ज किए गए हैं और इनमें 200 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा पुलिस शिक्षण संस्थाओं में भी नशा मुक्ति को लेकर सेमिनार आयोजित किया जा रहा है.