ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश में शीतलहर का 'कहर', गिर रहा पारा - हर ओर सिर्फ कोहरा

प्रदेश में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है, वहीं कोहरे और शीतलहरों से मौसम में ठिठुरन महसूस की जा रही है.

author img

By

Published : Dec 16, 2019, 8:37 AM IST

drop in temperature
तापमान में गिरावट जारी

भोपाल। प्रदेश में हो रही बारिश का असर दिखने लगा है. कई जिलों में बारिश की वजह से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. साथ ही शीतलहर का कहर भी खासा नजर आ रहा है. वहीं इस सीजन में पहली बार सबसे ज्यादा ठंडा रविवार 15 दिसंबर को दर्ज की गई, जब न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है.

मध्यप्रदेश में शीतलहर का 'कहर'


कोहरे से बढ़ रही ठिठुरन

रविवार को बादलों के कारण रात में तापमान भले ही सामान्य से ज्यादा रहा हो, लेकिन सुबह घना कोहरा और उत्तर भारत की तरफ से आ रही सर्द हवाओं के कारण ठिठुरन महसूस की गई. धूप नहीं निकलने से दिन का पारा सिर्फ 18.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचकर थम गया था , जिसके बाद पारा फिर नीचे गिरा. वहीं मौसम विभाग के अनुसार आसमान में बादल छाने लगे हैं. जिससे अब रात के तापमान में तेजी से गिरावट होने की संभावना है. जैसे-जैसे मौसम साफ होता जाएगा, वैसे ही ठंड का असर भी बढ़ता जाएगा.


दर्ज की जा रही है तापमान में गिरावट

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के दक्षिण पश्चिम क्षेत्र पर बने चक्रवात के कारण प्रदेश के कुछ स्थानों में बारिश हुई है. आसमान पर बादल बने रहने के साथ ही हवा का रुख उत्तरी होने से पूरे प्रदेश में दिन के तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है . वहीं जम्मू-कश्मीर में भी लगातार पारा गिरा हुआ है. जिसका असर प्रदेश में ठंडी हवाओं के माध्यम से महसूस किया जा सकता है. राजधानी में अधिकतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. साल 2012 से अब तक दिसंबर महीने में रविवार का तापमान सबसे कम रहा है. जो कि सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस कम रहा. वहीं शनिवार का अधिकतम तापमान 22.8 दर्ज किया गया जो कि सामान्य से डिग्री कम रहा है. इस वजह से सुबह कोहरे की मौजूदगी में ठिठुरन महसूस होती रही है. आसमान साफ होते ही ठंड के तेवर और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है .

भोपाल। प्रदेश में हो रही बारिश का असर दिखने लगा है. कई जिलों में बारिश की वजह से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. साथ ही शीतलहर का कहर भी खासा नजर आ रहा है. वहीं इस सीजन में पहली बार सबसे ज्यादा ठंडा रविवार 15 दिसंबर को दर्ज की गई, जब न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है.

मध्यप्रदेश में शीतलहर का 'कहर'


कोहरे से बढ़ रही ठिठुरन

रविवार को बादलों के कारण रात में तापमान भले ही सामान्य से ज्यादा रहा हो, लेकिन सुबह घना कोहरा और उत्तर भारत की तरफ से आ रही सर्द हवाओं के कारण ठिठुरन महसूस की गई. धूप नहीं निकलने से दिन का पारा सिर्फ 18.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचकर थम गया था , जिसके बाद पारा फिर नीचे गिरा. वहीं मौसम विभाग के अनुसार आसमान में बादल छाने लगे हैं. जिससे अब रात के तापमान में तेजी से गिरावट होने की संभावना है. जैसे-जैसे मौसम साफ होता जाएगा, वैसे ही ठंड का असर भी बढ़ता जाएगा.


दर्ज की जा रही है तापमान में गिरावट

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के दक्षिण पश्चिम क्षेत्र पर बने चक्रवात के कारण प्रदेश के कुछ स्थानों में बारिश हुई है. आसमान पर बादल बने रहने के साथ ही हवा का रुख उत्तरी होने से पूरे प्रदेश में दिन के तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है . वहीं जम्मू-कश्मीर में भी लगातार पारा गिरा हुआ है. जिसका असर प्रदेश में ठंडी हवाओं के माध्यम से महसूस किया जा सकता है. राजधानी में अधिकतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. साल 2012 से अब तक दिसंबर महीने में रविवार का तापमान सबसे कम रहा है. जो कि सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस कम रहा. वहीं शनिवार का अधिकतम तापमान 22.8 दर्ज किया गया जो कि सामान्य से डिग्री कम रहा है. इस वजह से सुबह कोहरे की मौजूदगी में ठिठुरन महसूस होती रही है. आसमान साफ होते ही ठंड के तेवर और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है .

Intro:

( ready to upload )


8 वर्षों में सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा रविवार, सोमवार की सुबह भी दिखाई दिया ठंड का असर

भोपाल | प्रदेश में 3 दिन पहले हुई बारिश के बाद ठंड का असर दिखाई देने लगा है . प्रदेश के कई जिलों में लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है तो वहीं शीतलहर ने भी लोगों को ठंड का असर दिखाना शुरू कर दिया है . इस बार सीजन में पहली बार रविवार को दिन में ठंड का सही एहसास हुआ है तो वहीं सोमवार सुबह शहर के लोग जब नींद से जागे तो उसने खुद को घने कोहरे के आगोश में पाया है कोहरे की वजह से दृश्यता 500 मीटर रह गई थी . वातावरण में कोहरा और आसमान पर बादल रहने से सूरज काफी देर तक बादलों के पीछे ही छिपा रहा .

शहर में करीब 20 किलोमीटर की रफ्तार से चल रही सर्द हवाओं ने दिन भर सिहरन बढ़ा दी है . वही शाम ढलते ही एक बार फिर से ठिठुरन बढ़ने लगी है . यही वजह है कि सीजन में पहली बार लोग अलाव जलाकर ठंड से जूझते नजर आए हैं .




Body:मौसम विभाग के अनुसार रविवार को न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा है . बादलों के कारण रात का तापमान भले ही सामान्य से अधिक रहा हो लेकिन सुबह घना कोहरा रहने और उत्तर भारत की तरफ से आ रही सर्द हवाओं के कारण ठिठुरन महसूस हुई है . हवा चलने के कारण कुछ कोहरा छटा भी लेकिन कुहासा दिनभर बरकरार रहा है . बादलों के कारण धूप नहीं निकलने से दिन का पारा सिर्फ 18.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच कर थम गया था , इसके बाद पारा फिर नीचे लुढ़कने लगा .




Conclusion:बता दें कि उत्तर प्रदेश के दक्षिण पश्चिम क्षेत्र पर बने चक्रवात के कारण प्रदेश के कुछ स्थानों पर शनिवार के अलावा रविवार को भी बरसात हुई है . आसमान पर बादल बने रहने के साथ ही हवा का रुख उत्तरी बना रहने से पूरे प्रदेश में दिन के तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है . वहीं जम्मू-कश्मीर में भी लगातार पर भारी हो रही है जिसका असर प्रदेश में ठंडी हवाओं के माध्यम से महसूस किया जा सकता है . राजधानी का अधिकतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है . वर्ष 2012 से अभी तक यह दिसंबर माह का दिन का सबसे कम तापमान रहा है . यह सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस कम होने के साथ ही शनिवार के अधिकतम तापमान 22.8 के मुकाबले 4 डिग्री कम रहा है . इस वजह से सुबह के वक्त कोहरे की मौजूदगी में ठिठुरन महसूस होती रही है . न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री रहा है . आसमान साफ होते ही ठंड के तेवर और तीखे होने की संभावना है .
मौसम विभाग के मुताबिक आसमान के बादल छाने लगे हैं . इससे अब रात के तापमान में तेजी से गिरावट होने की संभावना है . जैसे जैसे मौसम साफ होता जाएगा वैसे ही ठंड का असर भी बढ़ता जाएगा .
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.