भोपाल। जहां लोग कोरोना वायरस से लगातार परेशानियों का सामना कर रहे हैं, तो वहीं भीषण गर्मी की मार झेल रही राजधानी भोपाल का तापमान 42 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया, लेकिन 4 मई को देर रात मौसम के बदलते मिजाज ने लोगों को गर्मी से राहत पहुंचाई.
लॉकडाउन में घरों में बंद लोगों ने छतों और बालकनी पर आकर सुहाने मौसम आंनद लिया. रुक-रुककर हो रही बारिश ने मौसम को और सुहाना बना दिया, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली.