ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बाद क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में आज से ड्राइविंग लाइसेंस बनने के काम शुरू - driving license work start in bhopal

प्रदेश की राजधानी भोपाल में 10 दिन के लॉकडाउन के बाद आज से RTO में लर्निंग और परमानेंट लाइसेंस बनाने का काम शुरू हो रहा है. ऑफिस में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक लाइसेंस बनाए जाएंगे.

bhopal rto
भोपाल rto
author img

By

Published : Aug 4, 2020, 7:02 AM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण का सरकारी कामकाज पर सीधे तौर पर असर पड़ रहा है. मार्च से शुरू हुए लॉकडाउन के बाद प्रशासन ने जुलाई महीने में अनलॉक की शुरुआत की, लेकिन जिस रफ्तार से जुलाई महीने में कोरोना संक्रमित बढ़े हैं, उसे देखते हुए 24 जुलाई से एक बार फिर राजधानी में 10 दिनों के लिए लॉकडाउन लागू कर दिया गया था. शासकीय कार्यालयों में भी महज 30 प्रतिशत उपस्थिति के साथ ही कर्मचारी काम करने पहुंच रहे हैं, जिसकी वजह से काम काफी प्रभावित हुआ है. अब भोपाल में 10 दिन का लॉकडाउन खत्म होने के बाद आज से RTO में लाइसेंस बनाने का काम शुरू हो रहा है.

लॉकडाउन खुल जाने के बाद क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) में आज से ऑनलाइन आवेदन करने पर 100 लर्निंग और परमानेंट लाइसेंस बनाने का काम शुरू हो रहा है. सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक लाइसेंस बनाए जाएंगे. सोमवार रात 12 बजे से परिवहन कार्यालय की वेबसाइट पर 100 लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का स्लॉट खोल दिया गया है.

ये भी पढ़ें- शुभ मुहूर्त में नहीं हो रहा राम मंदिर का शिलान्यास, बीजेपी नेताओं का संक्रमित होना चिंता का विषय: दिग्विजय सिंह

भोपाल में 10 दिन के लिए किए गए लॉकडाउन के कारण ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का काम बंद कर दिया गया था, लेकिन आज से लॉकडाउन समाप्त होने के बाद सुरक्षित शारीरिक दूरी के साथ लोगों के लाइसेंस बनाने का काम शुरू हो रहा है. जिन लोगों के ऑनलाइन आवेदन पहले से पेंडिंग पड़े हैं, उनके भी लाइसेंस आज से बनाए जाएंगे.

RTO अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि RTO में लर्निंग और परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस शाखा में सुरक्षित शारीरिक दूरी के निशान पहले से अंकित किए गए हैं, उन निशानों पर खड़े होकर ही लोग लाइसेंस बनवाने के लिए अपनी बारी का इंतजार करें और ऑफिस में हर हाल में चेहरे पर मास्क लगाकर ही आएं. इसके अलावा सैनिटाइजर का भी इस्तेमाल करें. कोरोना से बचाव के लिए सरकार द्वारा तय की गई गाइडलाइन का पालन करना बेहद जरूरी है. किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें. वहीं RTO में आने वाले सभी लोगों पर CCTV कैमरे के जरिए निगरानी भी रखी जाएगी.

भोपाल। राजधानी भोपाल में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण का सरकारी कामकाज पर सीधे तौर पर असर पड़ रहा है. मार्च से शुरू हुए लॉकडाउन के बाद प्रशासन ने जुलाई महीने में अनलॉक की शुरुआत की, लेकिन जिस रफ्तार से जुलाई महीने में कोरोना संक्रमित बढ़े हैं, उसे देखते हुए 24 जुलाई से एक बार फिर राजधानी में 10 दिनों के लिए लॉकडाउन लागू कर दिया गया था. शासकीय कार्यालयों में भी महज 30 प्रतिशत उपस्थिति के साथ ही कर्मचारी काम करने पहुंच रहे हैं, जिसकी वजह से काम काफी प्रभावित हुआ है. अब भोपाल में 10 दिन का लॉकडाउन खत्म होने के बाद आज से RTO में लाइसेंस बनाने का काम शुरू हो रहा है.

लॉकडाउन खुल जाने के बाद क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) में आज से ऑनलाइन आवेदन करने पर 100 लर्निंग और परमानेंट लाइसेंस बनाने का काम शुरू हो रहा है. सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक लाइसेंस बनाए जाएंगे. सोमवार रात 12 बजे से परिवहन कार्यालय की वेबसाइट पर 100 लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का स्लॉट खोल दिया गया है.

ये भी पढ़ें- शुभ मुहूर्त में नहीं हो रहा राम मंदिर का शिलान्यास, बीजेपी नेताओं का संक्रमित होना चिंता का विषय: दिग्विजय सिंह

भोपाल में 10 दिन के लिए किए गए लॉकडाउन के कारण ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का काम बंद कर दिया गया था, लेकिन आज से लॉकडाउन समाप्त होने के बाद सुरक्षित शारीरिक दूरी के साथ लोगों के लाइसेंस बनाने का काम शुरू हो रहा है. जिन लोगों के ऑनलाइन आवेदन पहले से पेंडिंग पड़े हैं, उनके भी लाइसेंस आज से बनाए जाएंगे.

RTO अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि RTO में लर्निंग और परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस शाखा में सुरक्षित शारीरिक दूरी के निशान पहले से अंकित किए गए हैं, उन निशानों पर खड़े होकर ही लोग लाइसेंस बनवाने के लिए अपनी बारी का इंतजार करें और ऑफिस में हर हाल में चेहरे पर मास्क लगाकर ही आएं. इसके अलावा सैनिटाइजर का भी इस्तेमाल करें. कोरोना से बचाव के लिए सरकार द्वारा तय की गई गाइडलाइन का पालन करना बेहद जरूरी है. किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें. वहीं RTO में आने वाले सभी लोगों पर CCTV कैमरे के जरिए निगरानी भी रखी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.