भोपाल| आज वैलेंटाइन डे लोग अपने प्रेमी के साथ मिलकर मनाते हैं, वहीं "ड्रीम भोपाल ग्रीन भोपाल" की टीम ने सफाई कर्मियों को फूल देकर वैलेंटाइन डे मनाया. उनका कहना है कि वैलेंटाइन डे सेलिब्रेशन के समय सभी साफ स्वच्छ जगह पर जाना पसंद करते हैं, लेकिन शहर के हर कोने को साफ रखने वाले कर्मियों को भूल जाते हैं.
देर रात सड़कों पर सफाई कर रहीं महिला कर्मचारियों के साथ इस टीम ने पहुंचकर स्वच्छता का संदेश लोगों को दिया, साथ ही गुलाब के फूल सभी सफाईकर्मियों को देकर इनके साथ भी "वैलेंटाइन डे"मनाया. टीम के सदस्यों का मानना है कि जिन लोगों की वजह से शहर स्वच्छ देखने को मिल रहा है. उसके पीछे इन सफाई कर्मियों का सबसे बड़ा योगदान है. "ड्रीम भोपाल ग्रीन भोपाल" के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने निश्चय किया था कि वे अपनी पूरी टीम के साथ "वैलेंटाइन डे" इन सभी सफाई कर्मियों के साथ ही मनाएंगे. क्योंकि लोगों को साफ शहर देने में इन सभी सफाई कर्मियों का सबसे बड़ा योगदान रहता है.
वहीं दूसरी ओर यह सफाईकर्मी रातभर शहर को साफ और स्वच्छ बनाने में लगे रहते हैं. इन सफाई कर्मियों ने भी लोगों से अपील की है कि सभी को आगे आकर अपने शहर को स्वच्छ बनाने के लिए सहयोग करना चाहिए. तभी हम एक अच्छे शहर का निर्माण कर सकते हैं.