भोपाल/नई दिल्ली : रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की ओर से विकसित की गयी कोविड-19 रोधी दवा 2-डीजी की पहली खेप सोमवार को लॉन्च की जाएगी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन इस दवा को लॉन्च करेंगे. अधिकारियों ने रविवार को इस बात की जानकारी दी.
-
Defence Minister Rajnath Singh will release the first batch of anti-Covid drug 2DG via video-conferencing tomorrow. The drug has been developed by DRDO's Institute of Nuclear Medicine & Allied Sciences in collaboration with Dr Reddy's Laboratories: Defence Ministry pic.twitter.com/ye6VTFrZ3a
— ANI (@ANI) May 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Defence Minister Rajnath Singh will release the first batch of anti-Covid drug 2DG via video-conferencing tomorrow. The drug has been developed by DRDO's Institute of Nuclear Medicine & Allied Sciences in collaboration with Dr Reddy's Laboratories: Defence Ministry pic.twitter.com/ye6VTFrZ3a
— ANI (@ANI) May 16, 2021Defence Minister Rajnath Singh will release the first batch of anti-Covid drug 2DG via video-conferencing tomorrow. The drug has been developed by DRDO's Institute of Nuclear Medicine & Allied Sciences in collaboration with Dr Reddy's Laboratories: Defence Ministry pic.twitter.com/ye6VTFrZ3a
— ANI (@ANI) May 16, 2021
रक्षा मंत्रालय ने इस महीने के शुरू में कहा था कि कोविड-19 के मध्यम लक्षण वाले तथा गंभीर लक्षण वाले मरीजों पर इस दवा के आपातकालीन इस्तेमाल को भारत के औषधि महानियंत्रक (डीजीसीआई) की ओर से मंजूरी मिल चुकी है. अधिकारियों ने बताया कि डीआरडीओ के मुख्यालय में सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम में दोनों केन्द्रीय मंत्री इस दवा की पहली खेप को लॉन्च करेंगे.
सीएम की सख्ती: योजना में संबद्ध प्राइवेट अस्पताल इलाज से मना नहीं कर सकते, वरना होगी कार्रवाई
रक्षा मंत्रालय ने आठ मई को एक बयान में कहा था कि 2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज (2-डीजी) के क्लीनिकल परीक्षण में पता चला है कि इससे अस्पताल में भर्ती मरीजों की ऑक्सीजन पर निर्भरता को कम करने में मदद मिलती है। साथ ही इस दवा से मरीज जल्दी ठीक होते हैं.