नई दिल्ली/भोपाल। राज्य सभा सांसद डॉक्टर सत्यनारायण जटिया ने राज्य सभा में पानी की समस्या का मुद्दा उठाया. जिसकी शुरूआत उन्होंने एक कविता से की. उन्होंने कहा 'पानी ऊपर वाले की मेहरबानी इसमें नहीं हो आना-कानी और कहीं भी लगी हो आग उसे है बुझानी.'
राज्य सभा सांसद ने कहा कि, पानी एक गंभीर मसला है. उन्होंने जल संकट पर बात करते हुए सरकार की महत्वाकांक्षी नदी जोड़ो योजना पर चर्चा की. सांसद ने कहा कि प्रदेश में इस तरह का एक प्रयोग किया गया है. जिसमें नर्मदा बेसिन को गंगा बेसिन से जोड़ा गया है. जिसके तहत नर्मदा का पानी अपलिप्टिंग के जिरिए शिप्रा नदी में छोड़ा जाता है. जो एक सफल प्रयोग है. इस योजना के स्वरूप को विस्तार देने की जरूरत है, ताकि पूरे देश में पानी का सही डिस्ट्रिब्यूशन हो सके.