बेंगलुरु/भोपाल। मध्यप्रदेश की सियासत के साथ-साथ बेंगलुरु में भी ऊठापटक चल रही है. क्योंकि मध्यप्रदेश के सियासी ड्रामे का एक अहम भाग बेंगलुरु से जुड़ा हुआ है. सिंधिया समर्थक विधायकों बेंगलुरु में ठहरे हुए हैं. खबर है कि डाक्टरों की टीम ने होटल पहुंची है.
रामाडा रिजॉर्ट में 22 विधायकों का 3 डॉक्टरों की टीम द्वारा चेकअप किया जा रहा है. वहीं डॉक्टरों के मुताबिक यह रुटीन चेकअप है. बता दें 7 मार्च को मध्यप्रदेश कांग्रेस विधायक अचानक लापता हो गए थे. जिनके बाद में बेंगलुरु के प्रतिष्ठा रिजॉर्ट में ठहरे होने की खबर आई. वहीं शनिवार रात अचानक प्रतिष्ठा रिजॉर्ट से रमाडा रिजॉर्ट में कांग्रेस विधायकों को शिफ्ट किया गया है. वहीं आज हुई विधानसभी की कार्यवाही में भी विधायक नहीं पहुंचे हैं. फिलहाल 26 मार्च तक के लिए विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है.
जिसका विरोध जताते हुए बीजेपी विधायक विधानसभा में धरने पर बैठ गए. उसके बाद शिवराज सिंह चौहान सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. कहा जा रहा है कि मंगलवार को कोर्ट सुनवाई कर सकती है