भोपाल। राजगढ़ कलेक्टर नीरज सिंह के डॉक्टरों से अभद्रता के मामले में कर्मचारी संघ और विपक्ष की नाराजगी सामने आई है. हालांकि कलेक्टर की माफी मांगने की खबरें मिल रही हैं. कोरोना महामारी को देखते हुए डॉक्टर काम पर भी लौट आए हैं. लेकिन कर्मचारी संगठन और विपक्ष, कलेक्टर पर कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं.
कर्मचारी संगठन और विपक्ष का कहना है कि संकट की इस घड़ी में मेडिकल स्टाफ से जुड़े सभी कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं. मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को ठोस कदम उठाना चाहिए.
मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के महामंत्री लक्ष्मी नारायण शर्मा ने जिला कलेक्टर के बुरे व्यवहार की घोर निंदा की है. मामले में प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने स्वास्थ्य कर्मियों की कलेक्टर को हटाए जाने की मांग को ठीक ठहराया है. उन्होंने कहा कि सरकार को स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा को लेकर गाइड लाइन जारी करना चाहिए.