भोपाल। जहां आज के दौर में लोग पूरी तरीके से व्यवसायिक हो चुके हैं. वहां कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सिर्फ समर्पण भाव से लोगों की सेवा करते हैं. दरअसल हम बात कर रहे हैं गांव के एक डॉक्टर की जिन्हें महुआ वाले बाबा के नाम से जाना जाता है. वह पिछले 7 सालों से इस गांव में आकर लोगों का इलाज करते हैं.
वहीं इलाज कराने वाले लोगों का कहना है कि डॉक्टर दलबीर सिंह के इलाज करने का तरीका भी बहुत अच्छा है, उनकी बातचीत से ही मरीज का आधा दर्द कम हो जाता है. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि वह भी पिछले कई दशकों से अपने परिवार का इलाज इन्हीं डॉक्टर से करा रहे हैं, और आज तक कोई परेशानी नहीं आई है. सबसे कम फीस लेते हैं और प्रतिदिन भोपाल से बिलखिरिया गांव पहुंचकर आसपास के सभी गांव के लोगों का इलाज करते हैं.
आपको बता दें डॉक्टर दलबीर सिंह के पिता भोपाल आए थे और इस गांव में लोगों का इलाज करते थे. उसके बाद उनके बेटे डॉक्टर दलबीर सिंह ने भी पिता के इस भाव को याद करते हुए बिना किसी बड़े ताम झाम के एक छोटे से झोपड़ी नुमा घर में अपनी क्लीनिक चलाते हैं और सबसे सस्ते से सस्ता इलाज लोगों का करते हैं.