भोपाल। जिले से दुष्कर्म की घटना सामने आई है, जहां एक महिला के ब्वॉयफ्रेंड ने उसके साथ रेप किया है. दरअसल, महिला की युवक से जान पहचान मैट्रिमोनियल साइट के जरिए हुई थी. यहां से शुरू हुई बात धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और फिर ये साथ रहने लगे. लिविंग में रहने के दौरान दोनों के बीच शारीरिक संबंध हुए. इसके कुछ दिनों बाद युवक महिला को छोड़कर चला गया, जिसके बाद महिला ने जब उसे फोन किया तो उसने धमकी देते हुए कहा कि अगर तुमने किसी तरह की कोई शिकायत पुलिस को की तो वे उसका अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा. इसके बाद महिला ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर दुष्कर्म की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म: भोपाल के मिश्रित थाने के थाना प्रभारी राज बिहारी शर्मा ने बताया कि "मिसरोद थाना क्षेत्र में अपने परिवार के साथ रहने वाली 1 तलाक शुदा महिला निजी कंपनी में जॉब कर रही थी. महिला ने अपनी दूसरी शादी के लिए अपना बायोडाटा मैट्रिमोनियल साइट पर डाला था. इस दौरान उसका संपर्क विजय खत्री नाम के व्यक्ति से हुआ, जिससे धीरे-धीरे दोस्ती में हो गई. इस बीच दोनों ने एक दूसरे के नंबर भी एक्सचेंज किए. बातें इतनी बढ़ गई की दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया. इसके बाद दोनों ने फैसला किया की वे एक साथ रहेंगे. इसके लिए महिला ने अपने मायके को छोड़ एक अलग कमरा लिया. विजय के कहने पर महिला साथ रहने के लिए मंजूर हो गई.
पढ़ें ये खबरें... |
थाने पहुंची महिला: महिला को विजय ने कहा कि वो जल्द ही उससे शादी कर लेगा. दोनों अप्रैल में एक साथ रहने लगे और 20 जून की शाम को विजय अचानक से गायब हो गया. महिला लगातार उसे फोन लगाती रही पर विजय ने फोन नहीं उठाया. बुधवार को विजय ने फोन उठाते हुए महिला से कहा कि अब उसे उससे कोई रिश्ता नहीं रखना है और न ही उसका उससे शादी करने का कोई इरादा था. अगर उसने उसकी कहीं शिकायत की तो उसके फोन में उसके जो आपत्तिजनक फोटो और वीडियो हैं उन्हें वह वायरल कर देगा. इसके बाद महिला ने थाने पहुंच कर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. महिला ने बताया कि विजय खत्री देवास का रहने वाला है और वहां उसकी कई सम्पतियां है जिनसे आने वाले किराए से वह अपना खर्च चलता है. पुलिस ने धारा 376(2)एन के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.