ETV Bharat / state

राजधानी में 20 बदमाशों पर की गई जिला बदर की कार्रवाई, अलग-अलग थाने के हैं बदमाश - Bhopal

भोपाल में 20 बदमाशों पर जिला बदर की कार्रवाई की गई है. इसमें थाना ऐशबाग, गौतम नगर, कमलानगर, तलैया, एमपी नगर थाना के बदमाश शामिल हैं. इन बदमाशों पर मारपीट, हत्या, लूट, डकैती सहित अन्य मामले दर्ज हैं.

Bhopal
जिला बदर लिस्ट
author img

By

Published : Dec 16, 2020, 6:44 AM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में 20 बदमाशों पर जिला बदर की कार्रवाई की गई है. बता दें कि इन बदमाशों में थाना ऐशबाग, गौतम नगर, कमलानगर, तलैया, एमपी नगर शामिल हैं. इन पांच थानो के 20 बदमाशों पर कार्रवाई की गई है, जिन पर दर्जनों मामले मारपीट, हत्या, लूट, डकैती सहित अन्य धाराओं में दर्ज हैं. सभी बदमाशों को अलग-अलग समय के लिए जिला बदर किया गया है.

Bhopal
जिला बदर लिस्ट

ऐशबाग थाने के जिला बदर बदमाश

ऐशबाग थाने से तीन बदमाशों को एक वर्ष, तीन बदमाश को 6 महीने और के लिए जिला बदर किया गया है. एक वर्ष के लिए जिला बदर होने वाले बदमाश का नाम शकील कुरेशी, अनस उल हक, अरशद खान है. वहीं 6 महीने के लिए जिला बदर होने वाले बदमाशों में सिद्दीकी उर्फ सिद्दीक, मोहम्मद इमरान, कासिम उर्फ नाटी है जिन पर कई गंभीर प्रकरण दर्ज हैं.

गौतम नगर थाना के जिला बदर बदमाश

गौतम नगर थाने से कुल 4 बदमाशों को जिला बदर किया गया है, जिसमें एक बदमाश रवि अहिरवार जिसे एक वर्ष के लिए जिला बदर किया है, तो वहीं एक बदमाश अनस अली उर्फ दाना जिसे 6 माह के लिए जिला बदर किया गया है. साजिद खान को भी 3 माह के लिए जिला बदर किया गया है साथ ही वहीद अंसारी को भी 3 माह के लिए जिला बदर किया गया है.

कमला नगर थाने के जिला बदर बदमाश

कमला नगर थाने में भी जिला बदर किए गए हैं, जिसमें सोनू जाटव उर्फ शूटर उर्फ शुभम ननकू उर्फ नटका उर्फ मनीष इन दोनों को तीन-तीन माह के लिए जिला बदर किया गया है. वहीं रोहित निवारे और नदीम उर्फ नजीम को 6 माह के लिए जिला बदर किया गया है. अनुराग चौहान उर्फ अन्नू को भी 6 माह के लिए जिला बदर किया गया है, इस तरह 5 बदमाशों को कमला नगर थाने से जिला बदर की कार्रवाई की गई है.

तलैया थाने के जिला बदर बदमाश

तलैया थाने ने भी जिला बदर बदमाश की लिस्ट जारी की है जिसमें जिशान उर्फ कांचा, इसे 6 माह के लिए जिला बदर किया गया है तो वही परवेज अली खान को 3 माह के लिए जिला बदर की श्रेणी में रखा गया है. दो बदमाशों को तलैया थाने ने जिला बदर की श्रेणी में रखा है.

ये भी पढ़े-आर्य समाज स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत ही कराएं शादी वर्ना मानी जाएगी अवैध -हाईकोर्ट

एमपी नगर थाने के जिला बदर बदमाश

एमपी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत भी जिला बदर बदमाशों की लिस्ट जारी की गई है, जिसमें बिलाल जिसे एक वर्ष के लिए जिला बदर किया गया है. वहीं आकाश बैरागी को 3 माह के लिए जिला बदर किया गया है तो जाकिर कुरैशी को 3 माह के लिए जिला बदर किया गया है. कुल इन 3 बदमाशों को एमपी नगर पुलिस ने जिला बदर किया है जिन्हें अपने समय के बाद थाने पर आकर अर्जी देना होगी.

क्या है जिला बदर की कार्रवाई
किसी खास इलाके में लगातार अपराध करने और आतंक फैलाने वाले बदमाशों के विरुद्ध गुंडा एक्ट की कार्रवाई की जाती है। इसकी प्रक्रिया काफी लंबी होती है. गुंडा एक्ट की कार्रवाई होने के बाद बदमाश को जिला बदर करने की प्रक्रिया शुरू होती है.

भोपाल। राजधानी भोपाल में 20 बदमाशों पर जिला बदर की कार्रवाई की गई है. बता दें कि इन बदमाशों में थाना ऐशबाग, गौतम नगर, कमलानगर, तलैया, एमपी नगर शामिल हैं. इन पांच थानो के 20 बदमाशों पर कार्रवाई की गई है, जिन पर दर्जनों मामले मारपीट, हत्या, लूट, डकैती सहित अन्य धाराओं में दर्ज हैं. सभी बदमाशों को अलग-अलग समय के लिए जिला बदर किया गया है.

Bhopal
जिला बदर लिस्ट

ऐशबाग थाने के जिला बदर बदमाश

ऐशबाग थाने से तीन बदमाशों को एक वर्ष, तीन बदमाश को 6 महीने और के लिए जिला बदर किया गया है. एक वर्ष के लिए जिला बदर होने वाले बदमाश का नाम शकील कुरेशी, अनस उल हक, अरशद खान है. वहीं 6 महीने के लिए जिला बदर होने वाले बदमाशों में सिद्दीकी उर्फ सिद्दीक, मोहम्मद इमरान, कासिम उर्फ नाटी है जिन पर कई गंभीर प्रकरण दर्ज हैं.

गौतम नगर थाना के जिला बदर बदमाश

गौतम नगर थाने से कुल 4 बदमाशों को जिला बदर किया गया है, जिसमें एक बदमाश रवि अहिरवार जिसे एक वर्ष के लिए जिला बदर किया है, तो वहीं एक बदमाश अनस अली उर्फ दाना जिसे 6 माह के लिए जिला बदर किया गया है. साजिद खान को भी 3 माह के लिए जिला बदर किया गया है साथ ही वहीद अंसारी को भी 3 माह के लिए जिला बदर किया गया है.

कमला नगर थाने के जिला बदर बदमाश

कमला नगर थाने में भी जिला बदर किए गए हैं, जिसमें सोनू जाटव उर्फ शूटर उर्फ शुभम ननकू उर्फ नटका उर्फ मनीष इन दोनों को तीन-तीन माह के लिए जिला बदर किया गया है. वहीं रोहित निवारे और नदीम उर्फ नजीम को 6 माह के लिए जिला बदर किया गया है. अनुराग चौहान उर्फ अन्नू को भी 6 माह के लिए जिला बदर किया गया है, इस तरह 5 बदमाशों को कमला नगर थाने से जिला बदर की कार्रवाई की गई है.

तलैया थाने के जिला बदर बदमाश

तलैया थाने ने भी जिला बदर बदमाश की लिस्ट जारी की है जिसमें जिशान उर्फ कांचा, इसे 6 माह के लिए जिला बदर किया गया है तो वही परवेज अली खान को 3 माह के लिए जिला बदर की श्रेणी में रखा गया है. दो बदमाशों को तलैया थाने ने जिला बदर की श्रेणी में रखा है.

ये भी पढ़े-आर्य समाज स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत ही कराएं शादी वर्ना मानी जाएगी अवैध -हाईकोर्ट

एमपी नगर थाने के जिला बदर बदमाश

एमपी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत भी जिला बदर बदमाशों की लिस्ट जारी की गई है, जिसमें बिलाल जिसे एक वर्ष के लिए जिला बदर किया गया है. वहीं आकाश बैरागी को 3 माह के लिए जिला बदर किया गया है तो जाकिर कुरैशी को 3 माह के लिए जिला बदर किया गया है. कुल इन 3 बदमाशों को एमपी नगर पुलिस ने जिला बदर किया है जिन्हें अपने समय के बाद थाने पर आकर अर्जी देना होगी.

क्या है जिला बदर की कार्रवाई
किसी खास इलाके में लगातार अपराध करने और आतंक फैलाने वाले बदमाशों के विरुद्ध गुंडा एक्ट की कार्रवाई की जाती है। इसकी प्रक्रिया काफी लंबी होती है. गुंडा एक्ट की कार्रवाई होने के बाद बदमाश को जिला बदर करने की प्रक्रिया शुरू होती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.