भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इसकी चेन तोड़ने के लिए राजधानी भोपाल सहित कई जगहों पर कोरोना कर्फ्यू लगाया गया. इस दौरान आम लोगों को परेशानी न हो इसका भी बकायदा ध्यान रखा जा रहा है. राजधानी में किराना और आवश्यक सामग्री की होम डिलीवरी हो रही है. लेकिन अब ई-कॉमर्स सेवा प्रदाताओं को पास जारी किए गए हैं. डिलीवरी के लिए जाते वक्त उनको पास रखना जरूरी होगा. ताकि उनके काम में कोई बाधा न आ सके.
डिलीवरी के लिए पास जारी
भोपाल जिले में किराना और अन्य आवश्यक सामग्री की होम डिलेवरी हो रही है. लेकिन अब इसके लिए पास अनिवार्य होगा. अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी की तरफ से ई-कॉमर्स सेवा प्रदाताओं को पास जारी किए गए हैं. ई-कॉमर्स सेवा प्रदाताओं में फ्यूचर रिटेल लिमिटेड, बिग बाजार, वी-मार्ट रिटेल लिमिटेड, ऑनडोर और अमेजन सेलर सर्विस समेत और भी कई ई-कॉमर्स सेवा प्रदाताओं को पास उपलब्ध कराए गए हैं. इन पास की वजह से डिलीवरी में कोई परेशानी नहीं आएगी.