भोपाल। भिंड में कमलनाथ की सभा के दौरान मंच से उतारे जाने पर नाराज चल रहे मिर्ची बाबा और पूर्व मंत्री गोविंद सिंह के बीच विवाद शुक्रवार को समाप्त हो गया. पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के निवास पर डॉक्टर गोविंद सिंह और मिर्ची बाबा के बीच चर्चा के बाद विवाद का पटाक्षेप हो गया. मिर्ची बाबा ने कहा कि गोविंद सिंह के साथ उनका कोई विवाद नहीं है,गौ माता को लेकर उनकी लड़ाई जारी रहेगी.
'हमारे बीच कोई मतभेद नहीं'
मिर्ची बाबा ने कहा कि हमलोगों में कोई विवाद नहीं है. ना कोई विवाद की बातें थी. गौ माता की लड़ाई लड़ रहे हैं और पूरी ताकत से लड़ाई जारी रहेगी. पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के घर पर दोनों की मुलाकात के बाद मिर्ची बाबा ने ये बातें कही. वहीं नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात को लेकर बाबा ने कहा कि उनके साथ हमारी सामान्य मुलाकात थी. इधर पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा कि कोई विवाद नहीं है. संत-महात्मा है, जो नाराजगी थी चर्चा से नाराजगी दूर कर दी गई है. मिर्ची बाबा और गोविंद सिंह के बीच मध्यस्थता कराने वाले पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि कहीं कोई विवाद नहीं है.ये सब मीडिया और बीजेपी के द्वारा बनाया गया मामला है जो खत्म हो गया.
नाराज नरोत्तम को कांग्रेस का न्योता, हमारी पार्टी में आएं यहां मंच पर कुर्सी और सम्मान दोनों मिलेंगे
नरोत्तम मिश्रा से मिले थे मिर्ची बाबा
बता दें कि भिंड में कांग्रेस की जनाक्रोश रैली में मंच पर बैठने को लेकर पूर्व मंत्री गोविंद सिंह और मिर्ची बाबा के बीच विवाद इतना बढ़ गया था कि बाबा कार्यक्रम छोड़कर चले गए थे. गुरुवार को मिर्ची बाबा अचानक गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा से मिलने उनके निवास पहुंचे थे, उन्होंने उनकी तारीफ भी की थी. इस दौरान उन्होंने विधायक डॉक्टर गोविंद सिंह पर तानाशाही करने का आरोप भी लगाया था. इस मुलाकात के बाद कांग्रेस एक्टिव हुई और शुक्रवार को पूर्व मंत्री पीसी शर्मा की मध्यस्थता से मिर्ची बाबा और डॉक्टर गोविंद सिंह के बीच बंद कमरे में चर्चा हुई, और मामले का पटाक्षेप हो गया.
(Mirchi Baba Controversy)