भोपाल। मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार ने आज राजधानी भोपाल में अपना विजन डॉक्यूमेंट 2025 जारी किया. इस दौरान प्रदेश के कृषि मंत्री सचिन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार को एक साल पूरा हुआ है. आने वाले 4 सालों के लिए रोड मैप तैयार किया गया है, जिसके आधार पर आने वाले सालों में प्रदेश और किसानों को बेहतर बनाया जाएगा.
कृषि मंत्री सचिन यादव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि कमलनाथ सरकार को एक साल पूरा हुआ है और जिस तरीके से आज पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कमलनाथ सरकार का विजन डॉक्यूमेंट 2025 प्रस्तुत किया है, उसी को लेकर आने वाले सालों में कृषि के क्षेत्र में काम किया जाएगा. विजन डॉक्यूमेंट के तहत सिंचित क्षेत्र का रकबा 40 से 65 लाख हेक्टयेर किया जाएगा.