मध्य प्रदेश समेत छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण समारोह 13 दिसंबर को होने की उम्मीद है. इस दिन पीएम नरेंद्र मोदी रायपुर और भोपाल के कार्यक्रम में शामिल होंगे. कई केंद्रीय मंत्री समेत बीजेपी नेतृत्व कार्यक्रम में शामिल होंगे. फिलहाल छत्तीसगढ़ के लिए पीएम का प्रोग्राम तय हो गया है. वहीं भोपाल के कार्यक्रम पर फाइनल मुहर लगना बाकी है.
छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश में 13 को होगा शपथ ग्रहण समारोह, PM मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे समारोह में - pm modi to join cm oath taking in raipur
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Dec 7, 2023, 10:15 AM IST
|Updated : Dec 11, 2023, 4:41 PM IST
16:35 December 11
20:19 December 07
कमलनाथ ने पीसीसी चीफ के पद से दिया इस्तीफा
- पूर्व सीएम कमलनाथ ने पीसीसी चीफ के पद से दिया इस्तीफा
15:03 December 07
एमपी में सीएम रेस में जुड़ा एक नया नाम
- एमपी में सीएम रेस में जुड़ा एक नया नाम
- सुमेर सिंह सोलंकी के नाम पर भी चर्चा
- सुमेर सिंह सोलंकी संघ के माने जाते हैं करीबी.
12:35 December 07
MP CM Race Begins: मध्य प्रदेश में कौन बनेगा मुख्यमंत्री, गुमनाम नाम भी रेस में
MP में सीएम पद के लिए रेस तेज हो गई है. पीएम मोदी ने आज दिल्ली में मध्य प्रदेश के सभी सांसदों से कहा है कि वो अपने क्षेत्र में जाएं और बीजेपी की इस जीत के लिए मतदाताओं का धन्यवाद करें. यही नहीं सबसे बड़ी खबर जो सीएम की रेस में निकल कर सामने आ रही है उसमें यही सांसद सबसे बड़ी भूमिका में रहने वाले हैं. कहा जा रहा है कि बीजेपी एमपी के किसी सांसद को एमपी की बागडोर थमाने की सोच रही है. हालांकि अब तक यह साथ नहीं हो पाया है कि पार्टी किसे मुख्यमंत्री बनाने जा रही है.
इस बीच एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही उससे रेस में सबसे आग अब सिंधिया राजघराने के महाराज यानि ज्योतिरादित्य सिंधिया टॉप पर आ गए है. दरअलल सिंधिया ने आज देर शाम या शुक्रवार तक बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने जा रहे हैं. सिंधिया ने औपचारिक मुलाकात के लिए पार्टी सुप्रीमों से समय मांगा है. दोनों की इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि सिंधिया सीएम पद के सबसे बड़े दावेदारों में से एक हैं.
इस बीच यह भी कहा जा रहा है कि पार्टी शिवराज, सिंधिया के अलावा राज्यसभा में एमपी के किसी मेंबर को भी सीएम के लिए प्रोजेक्ट कर सकती है. हालांकि यह साफ नहीं है कि वो राज्यसभा सदस्य कौन होगा. इस बीच कयासों का दौर लगातार जारी है. आखिरी फैसला होना बाकी है.
11:31 December 07
- मध्य प्रदेश में सीएम पद को लेकर सस्पेंस बरकरार
- एमपी में सीएम पद के सिलेक्शन के लिए पर्यवेक्षक की नियुक्ति, दिल्ली जाएंगे पर्यवेक्षक
- मुख्मंत्री पद को लेकर भोपाल से लेकर दिल्ली तक मंथन चल रहा है
- पर्यवेक्षक संबंधित नवनिर्वाचित विधायकों से रायशुमारी करेंगे
- रायशुमारी के बाद मुख्यमंत्री पद के लिए पैनल तैयार होगा. वह सूची हाई कमान को भेजेंगे. इसके बाद कौन मुख्यमंत्री होगा इसकी घोषणा की जााएगी
11:12 December 07
शिवराज ने दिल्ली जाने से मना किया
शिवराज मध्य प्रदेश में ही एक्टिव रहेंगे: मध्य प्रदेश में भाजपा ने प्रचंड बहुमत के साथ जीत हासिल की है. नतीजों के बाद भी शिवराज दिल्ली नहीं गए. उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान भी कहा कि वे दिल्ली नहीं आएंगे. वे प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर भाजपा को समर्थन देने के लिए जनता का आभार जता रहे हैं. साथ ही शिवराज ने यह भी कहा है कि वह सीएम की रेस में नहीं हैं. पार्टी उन्हें जो जिम्मेदारी देगी वह उसे पूरी तरह से निभाएंगे.
11:02 December 07
MP में बीजेपी नए प्रयोग करने के मूड में है. राजनीतिक पंड़ित अंदाजा लगा सकते हैं कि आज BJP Parliamentary Board की मीटिंग के बाद चौकाने वाला नाम सामने आ सकता है. साथ ही किसी महिला को भी पार्टी डिप्टी सीएम का पद दे सकती है. आज तक मध्य प्रदेश में जमुना देवी वो इकलौती महिला रही हैं जिन्होने इस पद को सुशोभित किया है.
मध्य प्रदेश में पीएम मोदी को चेहरा बनाकर चुनाव लड़ा गया. किसी को भी सीएम के लिए प्रोजेक्ट नहीं किया गया था. लिहाजा माना जा रहा है कि पीएम के पसंदीदा विधायक को ही इस पोस्ट पर बिठाया जा सकता है. हालांकि यह भी गौर करने लायक है कि पीएम मोदी हमेशा से चौंकाने वाले फैसलों के लिए जाने जाते हैं लिहाजा सही आंकलन कोई भी नहीं कर सकता है.
मध्य प्रदेश में इस बार बीजेपी प्रचंड़ बहुमत के साथ सत्ता में लौटी है. पार्टी को विधानसभा चुनाव 2023 में 163 सीटें मिली हैं वहीं कांग्रेस को महज 66 सीटों से संतोष करना पड़ा. जबकि बीएसपी या एसपी समेत किसी भी बड़ी पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली. सिर्फ एक सीट पर निर्दलीय को जीत हासिल हो सकी.
10:58 December 07
इन नेताओं में से बनेगा कोई सीएम
मध्य प्रदेश में यह नेता है सीएम की रेस में
मध्य प्रदेश में सीएम फेस को लेकर कयासों का दौर जारी है. इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम है शिवराज सिंह चौहान का. इसके अलावा नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल, ज्योतिरादित्य सिंधिया भी सीएम पद की रेस में बने हुए हैं.
10:02 December 07
बीजेपी संसदीय दल की बैठक
बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी का ग्रेंड वेलकम
दिल्ली में बीजेपी संसदीय दल की बैठक का आयोजन है. बैठक में शामिल होने के लिए PM नरेंद्र मोदी भी पहुंच. इस दौरान बीजेपी सांसदों ने उनका भव्य स्वागत किया. भाजपा नेताओं ने मोदी-मोदी के नारे भी लगाए. दरअसल तीन राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा को प्रचंड बहुमत से जीत हासिल हुई है. जिसका श्रेय पीएम मोदी को दिया जा रहा है. इसी के चलते पीएम मोदी का सम्मान किया गया.
09:58 December 07
MP News Live
बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में सीएम के नाम पर चर्चा
दिल्ली में संसदीय बोर्ड की बैठक में तीनों राज्यों के CM चेहरे को लेकर फैसला हो सकता है. इस बीच मुख्यमंत्री पद के लिए मौजूदा सीएम शिवराज सिंह के साथ नए चेहरों के विकल्प पर भी चर्चा हो सकती है पार्टी के बड़े नेताओं की बैठक के बाद इन अटकलें पर चर्चा की जा रही है. मुख्यमंत्री की दावेदारी में सबसे पहला नाम शिवराज का ही हैं.
16:35 December 11
मध्य प्रदेश समेत छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण समारोह 13 दिसंबर को होने की उम्मीद है. इस दिन पीएम नरेंद्र मोदी रायपुर और भोपाल के कार्यक्रम में शामिल होंगे. कई केंद्रीय मंत्री समेत बीजेपी नेतृत्व कार्यक्रम में शामिल होंगे. फिलहाल छत्तीसगढ़ के लिए पीएम का प्रोग्राम तय हो गया है. वहीं भोपाल के कार्यक्रम पर फाइनल मुहर लगना बाकी है.
20:19 December 07
कमलनाथ ने पीसीसी चीफ के पद से दिया इस्तीफा
- पूर्व सीएम कमलनाथ ने पीसीसी चीफ के पद से दिया इस्तीफा
15:03 December 07
एमपी में सीएम रेस में जुड़ा एक नया नाम
- एमपी में सीएम रेस में जुड़ा एक नया नाम
- सुमेर सिंह सोलंकी के नाम पर भी चर्चा
- सुमेर सिंह सोलंकी संघ के माने जाते हैं करीबी.
12:35 December 07
MP CM Race Begins: मध्य प्रदेश में कौन बनेगा मुख्यमंत्री, गुमनाम नाम भी रेस में
MP में सीएम पद के लिए रेस तेज हो गई है. पीएम मोदी ने आज दिल्ली में मध्य प्रदेश के सभी सांसदों से कहा है कि वो अपने क्षेत्र में जाएं और बीजेपी की इस जीत के लिए मतदाताओं का धन्यवाद करें. यही नहीं सबसे बड़ी खबर जो सीएम की रेस में निकल कर सामने आ रही है उसमें यही सांसद सबसे बड़ी भूमिका में रहने वाले हैं. कहा जा रहा है कि बीजेपी एमपी के किसी सांसद को एमपी की बागडोर थमाने की सोच रही है. हालांकि अब तक यह साथ नहीं हो पाया है कि पार्टी किसे मुख्यमंत्री बनाने जा रही है.
इस बीच एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही उससे रेस में सबसे आग अब सिंधिया राजघराने के महाराज यानि ज्योतिरादित्य सिंधिया टॉप पर आ गए है. दरअलल सिंधिया ने आज देर शाम या शुक्रवार तक बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने जा रहे हैं. सिंधिया ने औपचारिक मुलाकात के लिए पार्टी सुप्रीमों से समय मांगा है. दोनों की इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि सिंधिया सीएम पद के सबसे बड़े दावेदारों में से एक हैं.
इस बीच यह भी कहा जा रहा है कि पार्टी शिवराज, सिंधिया के अलावा राज्यसभा में एमपी के किसी मेंबर को भी सीएम के लिए प्रोजेक्ट कर सकती है. हालांकि यह साफ नहीं है कि वो राज्यसभा सदस्य कौन होगा. इस बीच कयासों का दौर लगातार जारी है. आखिरी फैसला होना बाकी है.
11:31 December 07
- मध्य प्रदेश में सीएम पद को लेकर सस्पेंस बरकरार
- एमपी में सीएम पद के सिलेक्शन के लिए पर्यवेक्षक की नियुक्ति, दिल्ली जाएंगे पर्यवेक्षक
- मुख्मंत्री पद को लेकर भोपाल से लेकर दिल्ली तक मंथन चल रहा है
- पर्यवेक्षक संबंधित नवनिर्वाचित विधायकों से रायशुमारी करेंगे
- रायशुमारी के बाद मुख्यमंत्री पद के लिए पैनल तैयार होगा. वह सूची हाई कमान को भेजेंगे. इसके बाद कौन मुख्यमंत्री होगा इसकी घोषणा की जााएगी
11:12 December 07
शिवराज ने दिल्ली जाने से मना किया
शिवराज मध्य प्रदेश में ही एक्टिव रहेंगे: मध्य प्रदेश में भाजपा ने प्रचंड बहुमत के साथ जीत हासिल की है. नतीजों के बाद भी शिवराज दिल्ली नहीं गए. उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान भी कहा कि वे दिल्ली नहीं आएंगे. वे प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर भाजपा को समर्थन देने के लिए जनता का आभार जता रहे हैं. साथ ही शिवराज ने यह भी कहा है कि वह सीएम की रेस में नहीं हैं. पार्टी उन्हें जो जिम्मेदारी देगी वह उसे पूरी तरह से निभाएंगे.
11:02 December 07
MP में बीजेपी नए प्रयोग करने के मूड में है. राजनीतिक पंड़ित अंदाजा लगा सकते हैं कि आज BJP Parliamentary Board की मीटिंग के बाद चौकाने वाला नाम सामने आ सकता है. साथ ही किसी महिला को भी पार्टी डिप्टी सीएम का पद दे सकती है. आज तक मध्य प्रदेश में जमुना देवी वो इकलौती महिला रही हैं जिन्होने इस पद को सुशोभित किया है.
मध्य प्रदेश में पीएम मोदी को चेहरा बनाकर चुनाव लड़ा गया. किसी को भी सीएम के लिए प्रोजेक्ट नहीं किया गया था. लिहाजा माना जा रहा है कि पीएम के पसंदीदा विधायक को ही इस पोस्ट पर बिठाया जा सकता है. हालांकि यह भी गौर करने लायक है कि पीएम मोदी हमेशा से चौंकाने वाले फैसलों के लिए जाने जाते हैं लिहाजा सही आंकलन कोई भी नहीं कर सकता है.
मध्य प्रदेश में इस बार बीजेपी प्रचंड़ बहुमत के साथ सत्ता में लौटी है. पार्टी को विधानसभा चुनाव 2023 में 163 सीटें मिली हैं वहीं कांग्रेस को महज 66 सीटों से संतोष करना पड़ा. जबकि बीएसपी या एसपी समेत किसी भी बड़ी पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली. सिर्फ एक सीट पर निर्दलीय को जीत हासिल हो सकी.
10:58 December 07
इन नेताओं में से बनेगा कोई सीएम
मध्य प्रदेश में यह नेता है सीएम की रेस में
मध्य प्रदेश में सीएम फेस को लेकर कयासों का दौर जारी है. इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम है शिवराज सिंह चौहान का. इसके अलावा नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल, ज्योतिरादित्य सिंधिया भी सीएम पद की रेस में बने हुए हैं.
10:02 December 07
बीजेपी संसदीय दल की बैठक
बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी का ग्रेंड वेलकम
दिल्ली में बीजेपी संसदीय दल की बैठक का आयोजन है. बैठक में शामिल होने के लिए PM नरेंद्र मोदी भी पहुंच. इस दौरान बीजेपी सांसदों ने उनका भव्य स्वागत किया. भाजपा नेताओं ने मोदी-मोदी के नारे भी लगाए. दरअसल तीन राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा को प्रचंड बहुमत से जीत हासिल हुई है. जिसका श्रेय पीएम मोदी को दिया जा रहा है. इसी के चलते पीएम मोदी का सम्मान किया गया.
09:58 December 07
MP News Live
बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में सीएम के नाम पर चर्चा
दिल्ली में संसदीय बोर्ड की बैठक में तीनों राज्यों के CM चेहरे को लेकर फैसला हो सकता है. इस बीच मुख्यमंत्री पद के लिए मौजूदा सीएम शिवराज सिंह के साथ नए चेहरों के विकल्प पर भी चर्चा हो सकती है पार्टी के बड़े नेताओं की बैठक के बाद इन अटकलें पर चर्चा की जा रही है. मुख्यमंत्री की दावेदारी में सबसे पहला नाम शिवराज का ही हैं.