भोपाल। सत्ता वापसी के बाद बीजेपी विधायकों का भी आत्मविश्वास एक बार फिर से बढ़ गया है. बीजेपी विधायकों को पूरा भरोसा है कि प्रदेश में बेहतर विकास के कार्य करके भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश में पांचवीं बार भी सरकार बनाने में कामयाब हो जाएगी.
नीमच जिले से बीजेपी विधायक दिलीप सिंह परिहार का कहना है कि अब एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रदेश में बन गई है. तो प्रदेश में फिर से जो लोक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रहीं थीं, वे एक बार फिर से शुरू हो जाएंगी. प्रदेश में जो सड़कें पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो गई थीं, अब एक बार फिर से विकास के कार्य करते हुए इन सड़कों को बेहतर बनाया जाएगा.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने बीजेपी सरकार के समय चलाई जा रही कई योजनाओं को बंद कर दिया था. बेटियों को स्कूटी दिए जाने का प्रावधान बीजेपी सरकार के द्वारा किया गया था, लेकिन कांग्रेस सरकार ने उसे बंद कर दिया था. साथ ही विवाह योग युवतियों के लिए भी जो योजना चलाई जा रही थी उसे भी कांग्रेस ने बंद कर दिया था लेकिन एक बार फिर से उन सभी योजनाओं को प्रदेश में शुरू किया जाएगा.
बीजेपी विधायक ने कहा कि कांग्रेस की सरकार किसानों का दो लाख रुपए तक का कर्जा माफ करने का वादा करके सत्ता में आई थी. इन लोगों ने बेरोजगारों को रोजगार भत्ता देने का झूठा वादा किया और सत्ता हासिल कर ली. लेकिन लोगों की दुआएं रंग लाई है और एक बार फिर से बीजेपी की सरकार मध्यप्रदेश में बन गई है. यही वजह है कि शिवराज सिंह चौहान इस प्रदेश के चौथी बार मुख्यमंत्री बने हैं.