भोपाल। देशभर में विश्वव्यापी महामारी कोरोना वायरस से जंग जारी है. वहीं मध्य प्रदेश में इस महामारी की जंग जारी है. इसी कड़ी में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर आम मध्यमवर्गीय परिवारों को बिजली और पानी के बिलों में राहत देने की मांग उठाई है .
मध्यम वर्ग पर पड़ रहा लॉकडाउन का असर
दिग्विजय सिंह ने अपने पत्र में लिखा है कि देश में व्याप्त कोरोना महामारी पर नियंत्रण के लिए लागू 21 दिन के देशव्यापी लॉकडाउन से प्रदेश के गरीब दुकानदार, छोटे व्यापारी और रोजगार खो चुके कई निम्न एवं निम्न मध्यम वर्ग के लोगों को आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है. लॉकडाउन की वजह से घरों में रहने के कारण एक ओर जहां इनकी आय समाप्त हो गई है, वहीं इस वर्ग के लोगों के घरों की बिजली की खपत में भी वृद्धि हुई है. कोरोना वायरस से उत्पन्न हालातों को देखते हुए इन गरीब और कम आय वर्ग के लोगों को हालातों से निपटने के लिए बिजली और पानी के बिलों में राहत प्रदान की जानी चाहिए .
ये भी पढ़ें-मध्यप्रदेश में 87 पहुंचा कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा, इंदौर में सबसे ज्यादा
मैं रहूंगा आपका आभारी- दिग्विजय
पूर्व सीएम ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से कहा है कि प्रदेश में 200 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं के मार्च और अप्रैल 2020 के बिजली बिल एवं प्रदेश के सभी नगर निगमों एवं नगर पालिकाओं के अंतर्गत पेयजल उपभोक्ताओं के मार्च और अप्रैल 2020 के पानी के बिल माफ करने हेतु आवश्यक निर्देश प्रदान करें. इस सहयोग के लिए मैं आपका आभारी रहूंगा .