भोपाल। कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए इस बार कथित राम मंदिर जमीन घोटाले को लेकर देश के साधू संतों का आह्वान किया है. बड़े घपले पर चुपी को उन्होंने सालने वाला करार दिया है. एक के बाद एक कई ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी और शाह की नीयत को कटघरे में खड़ा किया है. उन्होंने धर्माचार्यों को न्यास निर्माण का जिम्मा देने की वकालत की है. दिग्गी राजा ने कहा है- मेरी पूरे देश के साधू संतों व अखाड़ा परिषद से प्रार्थना है कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम मंदिर निर्माण में इतना बड़ा घपला हो और आप चुप रहें यह उचित नहीं है। आपको दृढ़ता से खुल कर इस न्यास को भंग कर केवल धर्माचार्यों के न्यास को निर्माण का कार्य सौंपे जाने की माँग करना चाहिए।
कांग्रेस के इस वरिष्ठ नेता ने संघ, भाजपा, पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के ऊपर बड़ा आरोप लगाया है, उन्होंने एक तरह से इन सबको लालची करार दिया है. और कहा है कि इनके लिए तो ना बाप बड़ा ना भईया. साथ ही प्रियंका गांधी को इस मसले पर बयान देने के लिए धन्यवाद भी दिया है. उन्होंने लिखा है - संघ भाजपा मोदी शाह के लिए पैसा ही सब कुछ है। देश के सभी साधू संतों को विरोध में खड़े हो कर जाँच की माँग कर इस न्यास को भंग कर केवल धर्माचार्यों का न्यास बनाने की माँग करना चाहिए। प्रियंका जी को बधाई व धन्यवाद।
इसलिए कहा प्रियंका को धन्यवाद
दरअसल, बुधवार को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने श्रीराम मंदिर निर्माण में जमीन के मामले पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि खबरों के अनुसार श्रीराम मंदिर निर्माण ट्रस्ट ने एक जमीन की खरीददारी में घपला किया है. आस्था में अवसर तलाशने का कोई भी प्रयास करोड़ों भारतीयों की आस्था व भावना पर चोट है. ऐसे लोग महापाप के भागी हैं. सुप्रीम कोर्ट पूरे घोटाले की अपनी निगरानी में जांच करवाए.
-
https://t.co/ZIJIrcCSWm
— digvijaya singh (@digvijaya_28) June 17, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
संघभाजपामोदीशाह के लिए पैसा ही सब कुछ है। देश के सभी साधू संतों को विरोध में खड़े हो कर जाँच की माँग कर इस न्यास को भंग कर केवल धर्माचार्यों का न्यास बनाने की माँग करना चाहिए। प्रियंका जी को बधाई व धन्यवाद। #राम_मंदिर_घोटाला
">https://t.co/ZIJIrcCSWm
— digvijaya singh (@digvijaya_28) June 17, 2021
संघभाजपामोदीशाह के लिए पैसा ही सब कुछ है। देश के सभी साधू संतों को विरोध में खड़े हो कर जाँच की माँग कर इस न्यास को भंग कर केवल धर्माचार्यों का न्यास बनाने की माँग करना चाहिए। प्रियंका जी को बधाई व धन्यवाद। #राम_मंदिर_घोटालाhttps://t.co/ZIJIrcCSWm
— digvijaya singh (@digvijaya_28) June 17, 2021
संघभाजपामोदीशाह के लिए पैसा ही सब कुछ है। देश के सभी साधू संतों को विरोध में खड़े हो कर जाँच की माँग कर इस न्यास को भंग कर केवल धर्माचार्यों का न्यास बनाने की माँग करना चाहिए। प्रियंका जी को बधाई व धन्यवाद। #राम_मंदिर_घोटाला
प्रियंका गांधी ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि अयोध्या की एक जमीन को 18 मार्च 2021 को दो लोग 2 करोड़ रुपए में खरीदते हैं. ये जमीन मंदिर निर्माण के लिए नहीं है, बल्कि मंदिर परिसर से दूर है. 2 करोड़ की यह जमीन सिर्फ 5 मिनट के बाद प्रधानमंत्री जी द्वारा बनाए गए श्रीराम मंदिर निर्माण ट्रस्ट की ओर से 18.5 करोड़ में खरीद ली गई. यानि जमीन की कीमत 5.5 लाख रुपये प्रति सेकंड की दर से बढ़ गई. प्रियंका ने कहा कि क्या इस पर कोई विश्वास कर सकता है? मत भूलिए, यह सारा पैसा हिंदुस्तान की जनता द्वारा मंदिर निर्माण के दान और चढ़ावे के रूप में दिया गया था.