भोपाल| मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को लेकर लगातार घमासान जारी है. पीसीस चीफ बनने की फेहरिश्त में ज्योतिरादित्य सिंधिया और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के नाम सबसे ऊपर हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया की नाराजगी को लेकर दिग्विजय सिंह का कहना है कि उनकी हाल ही में सिंधिया से मुलाकात हुई है, उनमें नाराजगी जैसी कोई बात नहीं है.
प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में आगे चल रहे दिग्विजय सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि फिलहाल कमलनाथ ही प्रदेश अध्यक्ष हैं, अगला प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा इसका फैसला जल्द हो जाएगा. सिंधिया से नाराजगी को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा कि 'ऐसा कुछ भी नहीं है, मेरी ज्योतिरादित्य सिंधिया से दिन में ही बात हुई है.' हालांकि जब उनसे पूछा गया कि यदि उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाता है तो क्या वे इस जिम्मेदारी के लिए तैयार हैं इस सवाल को दिग्विजय सिंह ने टाल दिया.
दिग्विजय सिंह का नाम आगे होने के बाद सिंधिया गुट के नेता खुलकर ज्योतिरादित्य सिंधिया की पैरवी करने में जुट गए हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया को अध्यक्ष बनाने के लिए उनके समर्थक लगातार आवाज बुलंद करते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री कमलनाथ दिल्ली में डेरा जमाए हुए हैं. माना जा रहा है कि एक-दो दिन के अंदर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से रायशुमारी के बाद प्रदेश अध्यक्ष का नाम घोषित किया जा सकता है.