भोपाल। लोकसभा चुनाव में प्रज्ञा ठाकुर से हार का सामना कर चुके पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने उनके मारक शक्ति वाले बयान पर कहा है कि इस बयान पर प्रतिक्रिया भोपाल के मतदाता भाइयों-बहनों से लेना चाहिए, वहीं आर्थिक मंदी पर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आर्थिक मंदी तो है, लेकिन मोदी जी सपने दिखा रहे हैं और लोग देख रहे हैं.
दिग्विजय सिंह ने मीडिया से साफ तौर पर कहा कि प्रज्ञा के बयानों पर भोपाल की जनता से प्रतिक्रिया लेना चाहिए, जिन्होंने उन्हें चुना है. भारत में आर्थिक मंदी को लेकर उन्होंने कहा कि देश में आर्थिक मंदी है. लगभग 10 हजार लोग नौकरी से निकाले जा रहे हैं. रुपए का लगातार अवमूल्यन हो रहा है और ऑटोमोबाइल सेक्टर में 10 लाख लोग निकाले जाएंगे.
गौरतलब है कि दिग्विजय सिंह आज पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के निवास पर उनसे मुलाकात करने पहुंचे थे. अजय सिंह मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद के दावेदार बताए जा रहे हैं, लेकिन उनको ज्योतिरादित्य सिंधिया से कड़ी चुनौती मिल रही है.