भोपाल। इंदौर के टाटपट्टी बाखल और सिलावट पुरा में हेल्थ वर्कर के साथ हुई मारपीट और पथराव की घटना की पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने निंदा की है. उन्होंने हेल्थ वर्कर का सहयोग करने की अपील करते हुए कहा है कि हेल्थ वर्कर आपकी जान बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं, इसलिए उन्हें सहयोग करना चाहिए.
दिग्विजय सिंह ने कहा है कि टाटपट्टी बाखल और सिलावट पुरा में हेल्थ वर्करों के साथ हुई मारपीट निंदनीय है. यह वही हेल्थ वर्कर हैं जो आपकी जान बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. उनके साथ ऐसा बर्ताव करना कहां तक उचित है. उनका क्या कसूर है यदि सरकार ने उनको आपकी जांच और आपकी मदद करने भेजा है आप अपना गुस्सा उन पर क्यों उतारते हैं.
दिग्विजय ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप हेल्थ वर्करों का सहयोग करें. आखिर कोरोना वायरस का हमारे सामने जो संकट है, तो उसमें हम शासन और प्रशासन का सहयोग करके ही इस संकट से दूर कर पाएंगे. यदि किसी के टेस्ट पॉजिटिव आते हैं, तो उसके आस-पड़ोस और परिवारजनों और जिन लोगों से संपर्क में आए हैं, उसे क्वॉरेंटाइन करना आवश्यक है. हम कोरोना वायरस के फैलाव को नहीं रोक पाएंगे. बचाव ही इसका एकमात्र रास्ता है. मेरी आप सभी प्रार्थना है कि हेल्थ वर्कर का सहयोग करें.