भोपाल। लॉकडाउन के कारण मध्यप्रदेश के 24 छात्र महाराष्ट्र के औरंगाबाद में फंसे हुए हैं. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने औरंगाबाद स्थित इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट में फंसे मध्यप्रदेश के छात्र-छात्राओं को वापस लाने की मांग की है.
दिग्विजय सिंह ने पत्र में लिखा है कि, महाराष्ट्र के औरंगाबाद स्थित इंस्टीट्यूट आफ होटल मैनेजमेंट में देश भर के 473 छात्र हैं. इनमें मध्यप्रदेश के इंदौर, ग्वालियर,जबलपुर, भोपाल एवं पन्ना के 24 छात्र भी शामिल हैं. जिन्हें एक महीने पहले कॉलेज की शिक्षिका के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद क्वॉरेंटाइन किया गया है. इन सभी छात्रों ने क्वॉरेंटाइन के समय को 15 दिन पहले ही पूरा कर लिया है. सभी की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. महाराष्ट्र के मौजूदा वातावरण से डरे सभी छात्र घर वापस आना चाहते हैं.
दिग्विजय सिंह ने पत्र में कहा है कि इन बच्चों के अभिभावक बच्चों को लेकर काफी चिंतित हैं एवं बच्चों को मध्यप्रदेश अपने घर लाना चाहते हैं. दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि, महाराष्ट्र सरकार से समन्वय कर इन छात्रों को मध्यप्रदेश लाने के लिए बस को कर्फ्यू पास दिया जाय.