भोपाल। इंदौर में नगर निगम के अधिकारी से मारपीट करने के मामले में कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और विधायक आकाश विजयवर्गीय के बहाने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधा है. दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया है कि आकाश विजयवर्गीय कहते हैं कि “हमें भाजपा में सिखाया जाता है पहले आवेदन, फिर निवेदन और फिर दनादन” क्या इससे स्पष्ट नहीं होता कि बीजेपी को ना नियम पर, ना कानून पर और ना संविधान पर विश्वास है.''
-
आकाश विजयवर्गीय- “ हमें भाजपा में सिखाया जाता है- पहले आवेदन, फिर निवेदन और फिर दनादन” क्या इससे स्पष्ट नहीं होता कि भाजपा को ना नियम पर, ना क़ानून पर, ना संविधान पर विश्वास है ?
— digvijaya singh (@digvijaya_28) 27 जून 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आकाश विजयवर्गीय- “ हमें भाजपा में सिखाया जाता है- पहले आवेदन, फिर निवेदन और फिर दनादन” क्या इससे स्पष्ट नहीं होता कि भाजपा को ना नियम पर, ना क़ानून पर, ना संविधान पर विश्वास है ?
— digvijaya singh (@digvijaya_28) 27 जून 2019आकाश विजयवर्गीय- “ हमें भाजपा में सिखाया जाता है- पहले आवेदन, फिर निवेदन और फिर दनादन” क्या इससे स्पष्ट नहीं होता कि भाजपा को ना नियम पर, ना क़ानून पर, ना संविधान पर विश्वास है ?
— digvijaya singh (@digvijaya_28) 27 जून 2019
गौरतलब है कि इंदौर नगर निगम ने पिछले साल जर्जर मकान के मालिक को नोटिस जारी किया था. नोटिस के आधार पर बुधवार को नगर निगम के अधिकारी मकान को ढहाने पहुंचे थे, लेकिन वहां पर उनकी झड़प बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय से हो गई. आकाश विजयवर्गीय ने नगर निगम के अधिकारी को बैट से मारा था. फिलहाल उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत दी गई है. आज उनकी जमानत पर सुनवाई होनी है. वहीं कोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में आकाश विजयवर्गीय के समर्थक जमा हैं. तो वहीं नगर निगम कर्मचारी भी कोर्ट के बाहर जमा हैं और आकाश विजयवर्गीय का विरोध कर रहे हैं.