ETV Bharat / state

दिग्विजय सिंह बोले- हिंदू श्रद्धा से चंदा देता है जिसपर हिंदुत्ववादी धंधा करते हैं, cm शिवराज पर भी कसा तंज

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने हिंदूवादी संगठनों, बीजेपी और सीएम शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि हिंदू अपनी श्रद्धा से चंदा देता है और हिंदुत्व इस चंदे से धंधा करता है. मध्यप्रदेश के सप्लीमेंट्री बजट में जनजाति के विकास के लिए मात्र 400 रुपए का प्रावधान करने को लेकर दिग्विजय ने शिवराज सिंह चौहान पर भी तंज कसा है. (Digvijay Singh attacked Shivraj Singh Chouhan)

Rajya Sabha MP Digvijay Singh
राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह
author img

By

Published : Dec 25, 2021, 3:56 PM IST

Updated : Dec 25, 2021, 4:22 PM IST

भोपाल। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि, संघ और भाजपा और अन्य हिंदूवादी संगठनों पर हमला बोला है. अयोध्या में जमीन विवाद मामले पर उन्होंने कहा कि हिंदू श्रद्धा से चंदा देता है और हिंदुत्ववादी उस चंदे से धंधा करते हैं. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा कभी भी आदिवासियों के हिमायती नहीं रहीं. वे हमेशा आदिवासी संस्कृति के साथ छेड़छाड़ करते रहे हैं. शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए कहा कि मामू दरी बिछाने वालों को भगाता है और दगाबाजों को माल और मलाई देता है.

राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह

हिंदू चंदा देता है और हिंदुत्ववादी चंदे से धंधा करता है

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि हिंदू लोग धर्म का पालन करते हैं और भाजपा धर्म का पालन करने वालों से चंदा वसूल करती है. चुनरी यात्रा निकालती है, राम मंदिर बनाने की बात करती है. इसके लिए हमने भी चंदा दिया, लेकिन इस चंदे की राशि से दो करोड़ की जमीन 18 करोड़ में खरीदी गई. भाजपा के विधायक, सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों ने ट्रस्ट के पैसे से जमीन खरीदी है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि हिंदू धर्म का पालन करते हुए आस्था और विश्वास के साथ चंदा देता है और हिंदुत्ववादी उस चंदे से धंधा करता है.

आदिवासियों को गुमराह कर रही है भाजपा सरकार

दिग्विजय सिंह ने सरकार पर आरोप लगाया कि भोपाल में मोदी जी की रैली के लिए सरकारी खर्च से 13 करोड़ रुपए खर्च किए गए, लेकिन आदिवासियों के लिए मध्य प्रदेश सरकार केवल 400 रुपए खर्च कर रही है. विधानसभा से पास सप्लीमेंट्री बजट में जनजाति के लिए चलाए जा रहे कल्याण कार्यों के लिए 400 रुपए का प्रावधान किया.दिग्विजय सिंह ने कहा कि भाजपा शोषण करने वालों की पार्टी है, जो हर वर्ग को गुमराह कर उनका शोषण करती है. (Digvijay Singh attacked Shivraj Singh Chouhan)

आरक्षण के नाम पर पिछड़ों को आग में न झोके बीजेपी-कांग्रेसः केंद्रीय मंत्री

कांग्रेस ने कराए सबसे पहले पंचायत चुनाव

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा द्वारा ओबीसी आरक्षण और पंचायत चुनाव को लेकर दिग्विजय सिंह को इसका साजिशकर्ता बताया था. इस सवाल पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि देश में सबसे पहले पंचायत चुनाव हमने ही करवाए थे. तब हमने आदिवासियों को 25 प्रतिशत आरक्षण दिया था. उस समय वीडी शर्मा छात्र थे.

परीक्षा में करीना और सैफ के बेटे का नाम पूछने पर बवाल, स्कूल शिक्षा विभाग ने भेजा कारण बताओ नोटिस

भोपाल। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि, संघ और भाजपा और अन्य हिंदूवादी संगठनों पर हमला बोला है. अयोध्या में जमीन विवाद मामले पर उन्होंने कहा कि हिंदू श्रद्धा से चंदा देता है और हिंदुत्ववादी उस चंदे से धंधा करते हैं. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा कभी भी आदिवासियों के हिमायती नहीं रहीं. वे हमेशा आदिवासी संस्कृति के साथ छेड़छाड़ करते रहे हैं. शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए कहा कि मामू दरी बिछाने वालों को भगाता है और दगाबाजों को माल और मलाई देता है.

राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह

हिंदू चंदा देता है और हिंदुत्ववादी चंदे से धंधा करता है

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि हिंदू लोग धर्म का पालन करते हैं और भाजपा धर्म का पालन करने वालों से चंदा वसूल करती है. चुनरी यात्रा निकालती है, राम मंदिर बनाने की बात करती है. इसके लिए हमने भी चंदा दिया, लेकिन इस चंदे की राशि से दो करोड़ की जमीन 18 करोड़ में खरीदी गई. भाजपा के विधायक, सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों ने ट्रस्ट के पैसे से जमीन खरीदी है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि हिंदू धर्म का पालन करते हुए आस्था और विश्वास के साथ चंदा देता है और हिंदुत्ववादी उस चंदे से धंधा करता है.

आदिवासियों को गुमराह कर रही है भाजपा सरकार

दिग्विजय सिंह ने सरकार पर आरोप लगाया कि भोपाल में मोदी जी की रैली के लिए सरकारी खर्च से 13 करोड़ रुपए खर्च किए गए, लेकिन आदिवासियों के लिए मध्य प्रदेश सरकार केवल 400 रुपए खर्च कर रही है. विधानसभा से पास सप्लीमेंट्री बजट में जनजाति के लिए चलाए जा रहे कल्याण कार्यों के लिए 400 रुपए का प्रावधान किया.दिग्विजय सिंह ने कहा कि भाजपा शोषण करने वालों की पार्टी है, जो हर वर्ग को गुमराह कर उनका शोषण करती है. (Digvijay Singh attacked Shivraj Singh Chouhan)

आरक्षण के नाम पर पिछड़ों को आग में न झोके बीजेपी-कांग्रेसः केंद्रीय मंत्री

कांग्रेस ने कराए सबसे पहले पंचायत चुनाव

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा द्वारा ओबीसी आरक्षण और पंचायत चुनाव को लेकर दिग्विजय सिंह को इसका साजिशकर्ता बताया था. इस सवाल पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि देश में सबसे पहले पंचायत चुनाव हमने ही करवाए थे. तब हमने आदिवासियों को 25 प्रतिशत आरक्षण दिया था. उस समय वीडी शर्मा छात्र थे.

परीक्षा में करीना और सैफ के बेटे का नाम पूछने पर बवाल, स्कूल शिक्षा विभाग ने भेजा कारण बताओ नोटिस

Last Updated : Dec 25, 2021, 4:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.