भोपाल। गुलाम नबी आजाद के बयान को लेकर राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने उन्हें करारा जवाब दिया है. दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर पलटवार करते हुए लिखा है कि गुलाम नबी भाईजान आप कांग्रेस को क्या एक्सपोज और ध्वस्त करेंगे. पहले कश्मीर में अपनी पार्टी को तो बचा लीजिए. दिग्विजय सिंह ने लिखा कि 40 साल कांग्रेस में रहकर आपने पार्टी के साथ दगा कर दिया. अब बीजेपी और पीएम मोदी की बैसाखियों के सहारे क्या हासिल कर लेंगे.
-
गुलाम नबी भाईजान आप कांग्रेस को क्या expose और demolish करेंगे, पहले कश्मीर में अपनी पार्टी को तो बचा लीजिए।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) April 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
40 साल कांग्रेस में रहकर आपने पार्टी के साथ दगा कर दिया..अब भाजपा व मोदी जी की बैसाखियों के सहारे क्या हासिल कर लेंगे !! https://t.co/8eVsWlA5EZ
">गुलाम नबी भाईजान आप कांग्रेस को क्या expose और demolish करेंगे, पहले कश्मीर में अपनी पार्टी को तो बचा लीजिए।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) April 5, 2023
40 साल कांग्रेस में रहकर आपने पार्टी के साथ दगा कर दिया..अब भाजपा व मोदी जी की बैसाखियों के सहारे क्या हासिल कर लेंगे !! https://t.co/8eVsWlA5EZगुलाम नबी भाईजान आप कांग्रेस को क्या expose और demolish करेंगे, पहले कश्मीर में अपनी पार्टी को तो बचा लीजिए।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) April 5, 2023
40 साल कांग्रेस में रहकर आपने पार्टी के साथ दगा कर दिया..अब भाजपा व मोदी जी की बैसाखियों के सहारे क्या हासिल कर लेंगे !! https://t.co/8eVsWlA5EZ
गुलाम नबी के इस बयान पर भड़के दिग्गी: दरअसल दिग्विजय सिंह ने गुलाब नबी आजाद के उस बयान पर पलटवार किया है. जिसमें उन्होंने कहा था कि मैं कांग्रेस को बेनकाब और पूरी तरह से ध्वस्त नहीं करना चाहता. उनके नेतृत्व के साथ मेरे कुछ मतभेद हो सकते हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी या कांग्रेस की विचारधारा से मेरा कोई मतभेद नहीं है.
राजनीति से जुड़ी कुछ और खबरें यहां पढ़ें |
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कांग्रेस गुलाम नबी से समझें: उधर गुलाम नबी आजाद के बयान को लेकर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस को सलाह दी है कि गुलाम नबी आजाद ने जो बयान दिया है, कांगेस को उससे सबक लेना चाहिए. गुलाम नबी राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे, कांग्रेस के सांसद और मंत्री रहें उनकी पीएम मोदी को लेकर यह राय है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जिसका भी बौद्धिक स्तर ऊंचा है, वह विषय की गहराई पर भी जाता है. देश की जनता जानती है कि मोदी ने दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है. यहां तक कि जितने भी सर्वे एजेंसियां हैं, वह भी मानती हैं कि मोदी वैश्विक नेता हैं. विश्व गुरु बनने की ओर देश ने कदम बढाना शुरू कर दिया है.