भोपाल। झाबुआ विधानसभा उपचुनाव और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद सोशल मीडिया पर दो वरिष्ट राजनेताओं की तस्वीर वायरल हो रही है. मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार और खुद उनकी तस्वीर है. इस पोस्ट के जरिए दिग्विजय सिंह ने अपने दौर की राजनीति को याद किया है. साथ ही ये भी लिखा है कि उनमे आज भी लड़ने का जज्बा है.
दिग्विजय सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट रीट्वीट किया है. जिसमें लिखा है कि 'कुछ तो बात है कांग्रेस की उस पीढ़ी के नेताओं में आज भी लड़ने का जज्बा है. साथ ही शरद पवार और दिग्विजय सिंह की फोटो शेयर की गई है, जिस पर लिखा है कि पहली तस्वीर महाराष्ट्र चुनाव के दौरान ली गई शरद पवार की है, दूसरी तस्वीर मध्यप्रदेश में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की नर्मदा परिक्रमा के दौरान ली गई है.
साथ ही लिखा गया है कि स्टूडियो में कैद होती है राजनीति के दौर में जमीन का महत्व दिखलाती है'. बता दें कि एक फोटों में मूसलाधार बारिश के बीच शरद पवार रैली को संबोधित कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तस्वीर में मध्यप्रदेश में नर्मादा परिक्रमा करते हुए दिग्विजय सिंह नजर आ रहे हैं.
कुछ दिन पहले दिग्विजय सिंह के लिए उनके ही के भाई लक्ष्मण सिंह ने मुसीबत खड़ी कर दी थी. तो वहीं कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह की पत्नी भी कई मुद्दों पर लेकर सोशल मीडिया के जरिए मुसीबते खड़ी कर चुकी हैं. दोनों तस्वीरों को अंशुल त्रिवेदी नाम के एक यूजर ने पोस्ट किया, जिसे दिग्विजय सिंह ने रीट्वीट किया है.