भोपाल। पिछले काफी दिनों कांग्रेस पार्टी में चल रही घमासान को लेकर पार्टी के सभी नेता कुछ भी खुलकर बोलने से बचते नजर आ रहे थे, लेकिन आज वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने न सिर्फ पूरे मामले पर मीडिया से बात की बल्कि सभी सवालों का जवाब भी दिया है.
दिग्विजय सिंह और उमंग सिंघार के बीच चल रहे युद्ध को लेकर सभी पार्टी के नेता मौन थे, कांग्रेस के अंदर की गुटबाजी भी खुलकर सामने आ रही थी, विपक्ष ने भी इस मुद्दे पर कांग्रेस को खूब घेरा, इसी के बीच आज दिग्विजय सिंह ने राजधानी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी, इसमें उन्होंने सभी सवालों पर खुलकर जबाव दिया, लेकिन दिग्विजय सिंह का बयान बड़ा ही सदा हुआ था और वो सोच समझकर जवाब भी दे रहे थे.
दरअसल वन मंत्री उमंग सिंघार ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं, जिसको लेकर दिग्विजय से जब सवाल किया गया तो उनका कहना है कि मेरी किसी से कोई बुराई नहीं है, और सभी नेताओं को पार्टी में गरिमा बनाए रखना चाहिए, अनुशासन हीनता करने वालों पर पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ फैसला करेंगे, उनसे जब सवाल किया गया कि आप उमंग सिंघार की मीठी चाए पिएंगे और उनसे मुलाकात करेंगे तो दिग्विजय सिंह ने अपने ही अंदाज में कहा कि मुझे डायबिटीज नहीं है और मैं मीठी चाय पीता हूं.
दिग्विजय सिंह का कहना है कि मैं राज्यसभा सांसद होने के नाते मंत्रियों और मुख्यमंत्री से योजनाओं और पेंडिंग पड़े कामों के बारे में जानकारी ले सकता हूं उनसे मुलाकात भी कर सकता हूं.