भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को लेकर विवादास्पद बयान दिया था और उन्हें मजबूर मुख्यमंत्री बताया था. अब इस बयान को लेकर लक्ष्मण सिंह के बड़े भाई और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने उन्हें नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ 'मजबूर' नहीं बल्कि 'मजबूत' मुख्यमंत्री हैं.
भोपाल में कांग्रेस कार्यालय में पंडित नेहरू की जयंती पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि कमलनाथ जी दृढ़ता से शासन-प्रशासन चला रहे हैं.
दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा आए दिन कहती है कि 2-3 दिन में सरकार गिरा देंगे, जबकि मैं कहता हूं कि यह सरकार 5 साल चलेगी और डटकर चलेगी. पूर्व सीएम कमलनाथ ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप लोग अभी से अगले 5 साल की तैयारी शुरू कर दो.
दिग्गी ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस प्रदेश में हुए पिछले 15 साल का एक-एक भ्रष्टाचार उजागर करेगी. उन्होंने पूर्ववर्ती सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सिंहस्थ में खा गए, पेंशन में खा गए, डंपर का किस्सा ही दूसरा है.
क्या कहा था विधायक लक्ष्मण सिंह ने
चाचौड़ा से विधायक लक्ष्मण सिंह ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को लेकर विवादास्पद बयान दिया था, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री कमलनाथ को मजबूर मुख्यमंत्री बताया था और उन्हें मजबूती दिखाने की बात कही थी.