भोपाल। उपचुनाव की गहमागहमी के बीच पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Former Chief Minister and Rajya Sabha MP Digvijay Singh) अवैध खनन की शिकायत लेकर लोकायुक्त पहुंचे. दिग्विजय सिंह ने पन्ना जिले में अवैध खनन को लेकर प्रमाण और एफिडेविट के साथ लोकायुक्त को अपनी शिकायत सौंपी. दिग्विजय ने आरोप लगाया कि पन्ना जिले में खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के संरक्षण में जिला कलेक्टर और खनिज विभाग के अधिकारी जमकर रेत का अवैध खनन करा रहे हैं.
दिग्विजय ने लोकायुक्त को सौंपे फोटोग्राफ
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने शिकायत के बाद आरोप लगाया कि पन्ना जिले में अवैध खनन कर बड़े पैमाने पर रॉयल्टी की चोरी की जा रही है. खेतों से मशीनों के माध्यम से रेत निकाली जा रही है. पन्ना कलेक्टर और खनिज अधिकारी इस काम में लगे हुए हैं. इस अवैध खनन में खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह (Mineral Minister Brijendra Pratap Singh) और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (BJP state president VD Sharma) अधिकारियों को संरक्षण दे रहे है. दिग्विजय सिंह ने शिकायत देकर लोकायुक्त मामले की जांच की मांग की है.
बीहड़ के माफियाः राजस्थान पुलिस और रेत माफिया के बीच हुई फायरिंग, दो ट्रॉली अवैध रेत जब्त
25 से 30 करोड़ मिलेंगे तो कैसे रुकेंगे विधायक
कांग्रेस विधायकों की लगातार पाला बदलने के सवाल पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि जब विधायकों को 25 से 30 करोड़ रुपए मिलेंगे, तो फिर उन्हें कैसे रोका जा सकेगा. गौरतलब है कि इसको लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने कांग्रेस पर निशाना साधा था कि कमलनाथ बीजेपी की 15 सालों का हिसाब मांग रहे हैं. जबकि उनकी पार्टी के विधायकों की संख्या लगातार कम हो रही है. जिस पर कमलनाथ का ध्यान ही नहीं है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस की पार्टी का लगातार गणित गड़बड़ा रहा है, कहीं ऐसा ना हो कि 2023 तक मध्यप्र देश में कांग्रेस का भूगोल ही बदल जाए.