दिल्ली। राज्यसभा में सांसद दिग्विजय सिंह ने राज्यों की बिगड़ती अर्थव्यस्था का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि इसके लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि राज्यों की बिगड़ती अर्थव्यवस्था का एकमात्र कारण केंद्र सरकार का रेवेन्यू उम्मीद के मुताबिक ना आना है.
दिग्विजय सिंह ने कहा कि फाइनेंस कमीशन का डेवोल्यूशन सेंट्रल टैक्स जो कि 42 फीसदी है, मध्य प्रदेश को नहीं मिल पा रहा है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि जीएसटी एक्ट आने के बाद सिर्फ मध्य प्रदेश को 14 हजार करोड़ रुपए का घाटा हुआ है.
दिग्विजय सिंह ने कहा कि वो वित्तमंत्री से अनुरोध करते हैं कि राज्यों का हिस्सा काटने के बजाय सेंट्रल के बजट में कमी करे. उन्होंने कहा कि काउंसिल ऑफ स्टेट होने के चलते राज्यों का अधिकार है कि हमें पूरा का पूरा हिस्सा मिले, राज्यों के साथ धोखा नहीं होना चाहिए.