ETV Bharat / state

Digvijay Singh Prediction: मध्य प्रदेश में 4 दिन में पड़ेंगे ईडी के छापे, दिग्गी बोले मेरे पास आती है जानकारी... - मध्य प्रदेश चुनाव 2023

MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भविष्यवाणी की है कि राज्य में अगले 4 दिनों में ED की रेड पड़ेगी.

Digvijay Singh
दिग्विजय सिंह
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 30, 2023, 8:52 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने केन्द्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि राजस्थान के बाद अब मध्य प्रदेश में भी जल्द ही ईडी के छापे पड़ने वाले हैं. दिग्विजय सिंह ने इसकी समय सीमा भी बता दी है. उन्होंने कहा है कि अगले चार दिनों में एमपी में ईडी के छापे पड़ जाएंगे. दिग्विजय सिंह ने कहा कि "केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह भोपाल में एक तरफ अधिकारी कर्मचारियों को धमका रहे हैं, जबकि मेरी जानकारी है जिस तरह के राजस्थान में उन्होंने छापे डलवाए थे, उसी तरह के छापे मध्य प्रदेश में डलवाने वाले हैं."

"मेरे पास कहां से जानकारी आती है" : दिग्विजय सिंह ने कहा कि "अगले चार दिनों में अगर मध्य प्रदेश में छापे पड़ते हैं तो आपको पता चल जाएगा कि मेरे पास कहां-कहां से जानकारी आती हैं." हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि छापे कहां पड़ने वाले हैं. दिग्विजय सिंह एक माह पहले भी इस तरह के आरोप लगा चुके हैं. सितंबर माह में भी दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया था कि प्रदेश में कांग्रेस नेताओं पर ईडी और आईटी की कार्रवाई की जा सकती है. (ED Raid in MP within 4 days )

ये भी पढ़ें:

Congress ने जताई आशंका- मध्यप्रदेश में ED, CBI और IT की टीमें कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर रेड डालने के लिए तैयार

ED Raid In MP: भोपाल, कोलकाता और मुंबई में महादेव ऐप का नेटवर्क, एक माह तक रैकी के बाद ED ने मारा छापा

राजस्थान में हो चुकी है ईडी की कार्रवाई: अभी हाल में राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के घर ईडी की कार्रवाई हो चुकी है. ईडी ने 26 अक्टूबर को राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष के दिल्ली और राजस्थान के उनके और उनके रिश्तेदारों के घर कार्रवाई की थी. बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई आरपीएससी पेपर लीक मामले में कई गई है. कांग्रेस अध्यक्ष राजस्थान की सीकर जिले की लक्ष्मणगढ़ सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इसके अलावा ED ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को 27 अक्टूबर की पेशी के लिए समन दिया था. इसके पहले 1 सितंबर को भी राजस्थान के कैबिनेट मंत्री के करीबियों पर ईडी ने कार्रवाई कर ढाई करोड़ रुपए कैश और एक किलो सोने की ईंट बरामद की थी.

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने केन्द्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि राजस्थान के बाद अब मध्य प्रदेश में भी जल्द ही ईडी के छापे पड़ने वाले हैं. दिग्विजय सिंह ने इसकी समय सीमा भी बता दी है. उन्होंने कहा है कि अगले चार दिनों में एमपी में ईडी के छापे पड़ जाएंगे. दिग्विजय सिंह ने कहा कि "केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह भोपाल में एक तरफ अधिकारी कर्मचारियों को धमका रहे हैं, जबकि मेरी जानकारी है जिस तरह के राजस्थान में उन्होंने छापे डलवाए थे, उसी तरह के छापे मध्य प्रदेश में डलवाने वाले हैं."

"मेरे पास कहां से जानकारी आती है" : दिग्विजय सिंह ने कहा कि "अगले चार दिनों में अगर मध्य प्रदेश में छापे पड़ते हैं तो आपको पता चल जाएगा कि मेरे पास कहां-कहां से जानकारी आती हैं." हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि छापे कहां पड़ने वाले हैं. दिग्विजय सिंह एक माह पहले भी इस तरह के आरोप लगा चुके हैं. सितंबर माह में भी दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया था कि प्रदेश में कांग्रेस नेताओं पर ईडी और आईटी की कार्रवाई की जा सकती है. (ED Raid in MP within 4 days )

ये भी पढ़ें:

Congress ने जताई आशंका- मध्यप्रदेश में ED, CBI और IT की टीमें कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर रेड डालने के लिए तैयार

ED Raid In MP: भोपाल, कोलकाता और मुंबई में महादेव ऐप का नेटवर्क, एक माह तक रैकी के बाद ED ने मारा छापा

राजस्थान में हो चुकी है ईडी की कार्रवाई: अभी हाल में राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के घर ईडी की कार्रवाई हो चुकी है. ईडी ने 26 अक्टूबर को राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष के दिल्ली और राजस्थान के उनके और उनके रिश्तेदारों के घर कार्रवाई की थी. बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई आरपीएससी पेपर लीक मामले में कई गई है. कांग्रेस अध्यक्ष राजस्थान की सीकर जिले की लक्ष्मणगढ़ सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इसके अलावा ED ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को 27 अक्टूबर की पेशी के लिए समन दिया था. इसके पहले 1 सितंबर को भी राजस्थान के कैबिनेट मंत्री के करीबियों पर ईडी ने कार्रवाई कर ढाई करोड़ रुपए कैश और एक किलो सोने की ईंट बरामद की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.