भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर मध्यप्रदेश में फंसे 400 कश्मीरी छात्रों को रमजान के माह में उनके घर भेजने की मांग की है. अमित शाह को लिखे अपने पत्र में दिग्विजय सिंह ने कहा है कि भोपाल में फंसे जम्मू कश्मीर के छात्रों को वापस उनके राज्य भिजवाने के लिए मेरे द्वारा आपको पत्र मिला होगा. मैंने इस पत्र के साथ आपको 135 छात्रों की सूची भेजी है. इसके अलावा भी जम्मू-कश्मीर के भोपाल में 32 इंदौर में 54 और ग्वालियर में 17 छात्रों के फंसे होने की सूचना प्राप्त हुई है.
दिग्विजय सिंह ने इन छात्रों के वापस उनके घर भेजने का निवेदन किया है. भोपाल इंदौर और ग्वालियर में फंसे हुए 113 छात्रों की सूची इस पत्र के जरिए उन्होंने भेजी. उन्होंने लिखा है कि जम्मू एंड कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश है और लॉकडाउन के कारण वहां के अन्य राज्यों में फंसे लोगों की परेशानियों को दूर करना और उन्हें विश्वास में लेना केंद्र सरकार का दायित्व है. इन छात्रों में अनेक छात्र मुस्लिम हैं. उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वे रमजान के पाक माह में अपने माता पिता और परिवार के साथ रहना चाहते हैं.
पूर्व सीएम ने कहा मेरा अनुरोध है कि जिस प्रकार काशी से दक्षिण भारत के 1000 तीर्थ यात्रियों को राजस्थान के कोटा से उत्तरप्रदेश और मध्य प्रदेश के हजारों छात्रों को उनके राज्यों तक भेजने की अनुमति और प्रबंध किए हैं. उसी प्रकार मध्यप्रदेश के कई शहरों में फंसे जम्मू एंड कश्मीर के छात्र छात्राओं को उनके राज्य में वापस भेजने की व्यवस्था करने आवश्यक कदम उठाएं. इन छात्र-छात्राओं को जम्मू एंड कश्मीर में ले जाकर निर्धारित प्रोटोकॉल के मुताबिक क्वॉरेंटाइन किया जा सकता है. जिससे वे अपने घर पहुंच जाएं और महामारी को फैलने से बचाया जा सकें.